Markets

Stocks to Watch: Groww, Tata Power, BSE और PC Jeweller समेत इन शेयरों पर रखें नजर; फटाफट धांसू कमाई का मौका

Stocks to Watch: Groww, Tata Power, BSE और PC Jeweller समेत इन शेयरों पर रखें नजर; फटाफट धांसू कमाई का मौका

Last Updated on November 12, 2025 9:04, AM by Pawan

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 11 नवंबर को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 335.97 प्वाइंट्स यानी 0.40% के उछाल के साथ 83,871.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 120.60 प्वाइंट्स यानी 0.47% की बढ़त के साथ 25,694.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और तीन लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अशोक लीलैंड, होनासा कंज्यूमर, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, केयर रेटिंग्स, आदित्य इन्फोटेक, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गंधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंद्रप्रस्थ गैस, आईआरसीटीसी, इन्फो एज (इंडिया), पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, स्पाइसजेट, स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज, ट्रैवल फूड सर्विसेज और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Tata Power Company Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा पावर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.8% गिरकर ₹919.4 करोड़ और रेवेन्यू 1% फिसलकर ₹15,544.9 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा कंपनी ने ₹1572 करोड़ में स्पेशल पर्पज वेईकल (SPV) में 40% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव पेश किया है।

BSE Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बीएसई का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 61% बढ़कर ₹558.4 करोड़ और रेवेन्यू 44.2% बढ़कर ₹1,068.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Rail Vikas Nigam Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेल विकास का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19.7% गिरकर ₹230.3 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹5,123 करोड़ पर पहुंच गया।

PC Jeweller Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीसी ज्वैलर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.1% बढ़कर ₹209.5 करोड़ और रेवेन्यू 63.4% बढ़कर ₹825.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इस स्टॉक पर भी रहेगी नजर

टाटा मोटर्स (पूर्व नाम टीएमएल कॉमर्शियल वेईकल्स) की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी।

बल्क डील्स

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने फाइबर ऑप्टिक केबल बनाने वाली कंपनी एचएफसीएल के 74.9 लाख शेयर (0.5% इक्विटी हिस्सेदारी) ₹78.45 प्रति शेयर की दर से ₹58.8 करोड़ में खरीदा है।

Annapurna Swadisht, Jay Bee Laminations

वैरेनियम कैपिटल एडवाइजर्स ने स्नैक फूड बनाने वाली कंपनी अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के 2.3 लाख शेयर (1.05% हिस्सेदारी) ₹273.54 प्रति शेयर की दर से ₹6.29 करोड़ में और ट्रांसफार्मर कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी जय बी लेमिनेशन्स के 1.35 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) ₹145.28 प्रति शेयर की दर से ₹1.96 करोड़ में खरीदे।

आज बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो साथ ही टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स के शेयरों की भी आज लिस्टिंग है। इसके अलावा श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज गुजरात पिपवाव पोर्ट, एलिटेकॉन इंटरनेशनल, कावेरी सीड कंपनी, सैजिलिटी और सिम्फनी के शेयर एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा इंडस इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो आलकार्गो गति के अमलगमेशन और आलकार्गो लॉजिस्टिक्स के स्पिन ऑफ की भी एक्स-डेट है।

आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारे तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top