IPO

Tenneco Clean Air India IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1080 करोड़, आज 12 नवंबर से खुलेगा ₹3600 करोड़ का इश्यू

Tenneco Clean Air India IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1080 करोड़, आज 12 नवंबर से खुलेगा ₹3600 करोड़ का इश्यू

Last Updated on November 12, 2025 9:03, AM by Pawan

ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO आज 12 नवंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने 58 एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए। टेनेको क्लीन एयर ने मंगलवार को एंकर निवेशकों के लिए अपर प्राइस बैंड पर 2.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया। इनमें से 1.47 करोड़ इक्विटी शेयर 17 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए। इनमें SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC AMC, कोटक महिंद्रा AMC, एक्सिस म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल AMC, इनवेस्को, क्वांट म्यूचुअल फंड, एडलवाइस और सुंदरम म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

SBI लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसे अन्य घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया। इसके अलावा, नोमुरा फंड्स, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और गोल्डमैन सैक्स सहित ग्लोबल निवेशकों ने भी पैसे लगाए।

कितना बड़ा है IPO

कंपनी में अमेरिका के टेनेको समूह का भी निवेश है। टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO 3600 करोड़ रुपये का है। यह 14 नवंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 378-397 रुपये प्रति शेयर है। इसमें प्रमोटर टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स की ओर से 9.07 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO से होने वाली इनकम शेयर बिक्री करने वाले के पास जाएगी, कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 17 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 नवंबर को हो सकती है।

IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। टेनेको क्लीन एयर इंडिया के IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), मर्चेंट बैंकर के तौर पर काम कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 11% गिरकर 4,931.45 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 5,537.39 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 33% बढ़कर 553.14 करोड़ रुपये हो गया, वित्त वर्ष 2024 में यह 416.79 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में टेनेको क्लीन एयर इंडिया का रेवेन्यू 1,316.43 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 168.09 करोड़ रुपये रहा।

Tenneco Clean Air India की पैठ

12 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ टेनेको क्लीन एयर ऑटोमोबाइल कंपनियों को स्वच्छ हवा, पावरट्रेन और सस्पेंशन सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। जून 2025 तिमाही में इसने अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो, कमिंस इंडिया, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया, जॉन डीयर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, रॉयल एनफील्ड, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, टाटा मोटर्स और VE कमर्शियल व्हीकल्स सहित 101 क्लाइंट्स को सर्विस दी।

कंपनी का दावा है कि वह भारत में कमर्शियल ट्रकों के लिए क्लीन एयर सॉल्यूशंस और पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के लिए शॉक एब्जॉर्बर और स्ट्रट्स की सबसे बड़ी सप्लायर है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। भारत में कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में बॉश, टिमकेन इंडिया, SKF India, ZF कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज, गैब्रियल इंडिया, Uno Minda, सोना BLW प्रिसीजन फोर्जिंग्स शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top