Business

RVNL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा गिरा, रेवेन्यू में उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

RVNL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा गिरा, रेवेन्यू में उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on November 12, 2025 9:43, AM by Khushi Verma

RVNL Q2 results: सरकारी रेल कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% गिरकर 230.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यही आंकड़ा 286.9 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 5.5% बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

EBITDA और मार्जिन में कमजोरी

RVNL का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहा। EBITDA 20.3% गिरकर 216.9 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 272 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 5.6% से घटकर 4.2% रह गया, जो लागत दबाव और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है।

पिछली तिमाही से सुधार

जून 2025 तिमाही की तुलना में स्थिति बेहतर रही है। पिछले क्वार्टर में RVNL का EBITDA मार्जिन सिर्फ 1.4% था और रेवेन्यू भी कमजोर था। इस लिहाज से सितंबर तिमाही में कुछ रिकवरी दिखी है।

RVNL के शेयरों का हाल

RVNL का शेयर मंगलवार को 0.60% की बढ़त के साथ 317.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीने में RVNL के शेयर करीब 11.6% टूटे हैं। इसमें से आधे से ज्यादा गिरावट पिछले एक महीने में आई है, क्योंकि स्टॉक अपने 52-वीक के लो 301.6 रुपये के करीब फिसल गया था। 1 साल में स्टॉक 27.20% टूट चुका है।

RVNL का बिजनेस क्या है

RVNL भारतीय रेल के लिए बड़े रेल प्रोजेक्ट बनाता और मैनेज करता है। कंपनी नई रेल लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों को दोहरीकरण करने, इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज और टनल बनाने, सिग्नलिंग सिस्टम अपग्रेड करने जैसे काम करती है। रेल मंत्रालय से मिले प्रोजेक्ट्स को यह डिजाइन, कॉन्ट्रैक्ट और समय पर पूरा कराती है। इसकी कमाई इन्हीं प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर मिलने वाले भुगतान से होती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top