Business

Bajaj Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की कंपनी को ₹4875 करोड़ का मुनाफा, NII में भी उछाल

Bajaj Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की कंपनी को ₹4875 करोड़ का मुनाफा, NII में भी उछाल

Last Updated on November 10, 2025 18:28, PM by Khushi Verma

Bajaj Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 22% का इजाफा हुआ है। वहीं, मुनाफा बढ़कर 4,875 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,000 करोड़ रुपये था।

बजाज फाइनेंस का ऑपरेटिंग रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही (FY26) में 18.7% बढ़कर 17,796 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 14,987 करोड़ रुपये था।

नेट इंटरेस्ट इनकम में उछाल

बजाज फाइनेंस की कुल आय (Total Income) सितंबर तिमाही में बढ़कर 20,180.76 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,095.41 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 22% बढ़कर 10,785 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले NII 8,838 करोड़ रुपये थी।

बजाज फाइनेंस के शेयरों का हाल

बजाज फाइनेंस का शेयर सोमवार को 1.88% बढ़कर 1,086.60 रुपये पर बंद हुआ। बीते 1 महीने में स्टॉक 6.13% चढ़ा है। 6 महीने में इसने 20.49% का रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक 60.29% ऊपर गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 67.43 हजार करोड़ रुपये है।

बजाज फाइनेंस का बिजनेस

बजाज फाइनेंस देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) में से एक है। यह रिटेल, SME और कमर्शियल लेंडिंग में तेजी से बढ़ता पोर्टफोलियो रखती है। कंपनी उपभोक्ता लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन, डिजिटल पेमेंट्स और डिपॉजिट प्रोडक्ट्स जैसी सेवाएं देती है।

इसकी पेरेंट कंपनी बजाज फिनसर्व है। इन दोनों की फाइनेंशियल सर्विसेज इकोसिस्टम में दमदार मौजूदगी डिजिटल ऐप, बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और डेटा-ड्रिवन लोन मॉडल इसकी सबसे बड़ी ताकतों में शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top