Last Updated on November 10, 2025 18:55, PM by Pawan
Groww IPO Allotment: शेयर ब्रोकिंग फर्म Groww के ₹6,632 करोड़ के IPO का शेयर अलॉटमेंट आज फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 4 से 7 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे लगभग 18 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशकों ने इसमें जमकर बोली लगाई थी। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹95-100 प्रति शेयर तय किया था। जिन निवेशकों ने आवेदन किया है, वे जल्द ही रजिस्ट्रार की वेबसाइट, BSE या NSE पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रार पर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक
आवेदक IPO के आधिकारिक रजिस्ट्रार, MUFG Intime India Pvt Ltd (पहले Link Intime India Pvt Ltd) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं।
ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
वेबसाइट पर जाएं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
कंपनी चुनें: ड्रॉपडाउन मेनू से ‘Groww’ चुनें।
डेटा दर्ज करें: आप पैन (PAN) नंबर, एप्लीकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID में से किसी एक विवरण को भरकर अपनी स्थिति की जाँच कर सकते हैं।
सबमिट करें: Submit बटन दबाएं।
आपकी अलॉटमेंट स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
रजिस्ट्रार के अलावा, निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट पर भी स्थिति की जांच कर सकते हैं।
BSE पर चेक करने के लिए
वेबसाइट खोलें:
इश्यू प्रकार: Equity चुनें।
विवरण भरें: आवश्यक विवरण, जिसमें ‘Issue Name’ (Groww) शामिल है, भरें।
PAN दर्ज करें: अपना पैन नंबर दर्ज करें और Search पर क्लिक करें।
आपकी अलॉटमेंट स्थिति दिखाई देगी।
NSE पर चेक करने के लिए
कंपनी चुनें: Equity & SME IPO bid details चुनकर कंपनी ‘Groww’ को चुनें।
विवरण भरें: कंपनी सिम्बल चुनने के बाद अपना IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN विवरण भरें।
सबमिट करें: Submit बटन दबाएं।
अलॉटमेंट स्टेटस विंडो में दिखेगी।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
अनलिस्टेड मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, Groww के शेयर लगभग 5 प्रतिशत के GMP पर कारोबार कर रहे हैं। इन्वेस्टोरगेन ने कंपनी के शेयरों के लिए ₹5.25 का जीएमपी बताया है, जो लगभग 5.25 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। बता दें कि 18 गुना सब्सक्राइब हुए इस इश्यू के शेयर 12 नवंबर को NSE और BSE दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।