Markets

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Last Updated on November 10, 2025 12:04, PM by Pawan

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 87 करोड़ से बढ़कर 387 करोड़ रुपये पर रहा।

Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का मार्जिन 21% से बढ़कर 31% पर आया।

Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का मार्जिन 18% से बढ़कर 19% पर आया।

Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 106 करोड़ से बढ़कर 138 करोड़ रुपये पर रहा।

मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये पर रहा।

2 करोड़ के घाटे के मुकाबले 12 करोड़ का मुनाफा रहा जबकि Q2 में मार्जिन 2% से बढ़कर 5% हुआ ।

मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 119 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `828 करोड़ से बढ़कर `859 करोड़ रुपये पर आया।

HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक से जेट इंजन के लिए करार किया। करार के तहत F404-GE-IN20 जेट इंजन का सप्लाई होगा। HAL को 113 जेट इंजन जनरल इलेक्ट्रिक सप्लाई करेगी। तेजस 97 LCA Mk1A में जेट इंजन का इस्तेमाल होगा। F404-GE-IN20 इंजन की डिलीवरी 2027 से शुरु होगी।

मुनाफा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 273 करोड़ रुपये पर रहा।

हाल के उच्च स्तर से 12% नीचे है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top