Markets

Stock in Foucs: ओला इलेक्ट्रिक ने LG टेक्नोलॉजी चोरी के आरोपों का दिया जवाब, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Foucs: ओला इलेक्ट्रिक ने LG टेक्नोलॉजी चोरी के आरोपों का दिया जवाब, शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on November 10, 2025 7:32, AM by Khushi Verma

Stock in Foucs: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने उन रिपोर्टों को गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी को LG Energy Solution के एक पूर्व कर्मचारी से बैटरी तकनीक मिली है। भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने कहा कि ये रिपोर्ट्स भ्रामक हैं और ऐसे समय आई हैं, जब Ola बैटरी मैन्युफैक्चरिंग बाजार में बड़ी कंपनियों से मुकाबला कर रही है।

Ola Electric का साफ इनकार

Ola Electric ने एक बयान में कहा कि वह पाउच सेल तकनीक पर न तो काम कर रही है, न उसमें उसकी कोई दिलचस्पी है। कंपनी ने बताया कि उसकी 4680 Bharat Cell cylindrical फॉर्म फैक्टर और advanced dry electrode तकनीक पर आधारित है।

Ola ने अभी-अभी 4680 Bharat Cell का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली लॉर्ज-फॉर्मेट cylindrical बैटरी सेल है।

दक्षिण कोरिया में जांच

रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण कोरिया की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस, सियोल पुलिस और LG Energy Solution एक पूर्व LG रिसर्चर की जांच कर रहे हैं। उस पर आरोप है कि उसने पाउच-टाइप ternary lithium-ion बैटरी निर्माण से जुड़ी जानकारी Ola को भेजी।

रिसर्चर ने डेटा साझा करने की बात मानी है, लेकिन कहा कि उसे नहीं पता था कि जानकारी गोपनीय थी।

Ola की तकनीकी क्षमता

Ola ने कहा कि बेंगलुरु स्थित उसका Battery Innovation Centre (BIC) 250 से ज्यादा विशेषज्ञों के साथ काम करता है। कंपनी अब तक 720 पेटेंट फाइल कर चुकी है और 124 पेटेंट मंजूर हो चुके हैं।

Ola ने भारत की पहली ऑपरेशनल Gigafactory बनाने में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के मुताबिक यह निवेश भारत के EV और बैटरी सेल इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Ola Electric के शेयर

Ola Electric के शेयर शुक्रवार को 2.67% की गिरावट के साथ 46.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 6.84% टूट चुका है। वहीं, 1 साल में 37.71% गिरा है। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर अपने लिस्टिंग के बाद से करीब 50% गिर चुका ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top