Markets

Nifty Outlook: 10 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 10 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे? जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on November 9, 2025 21:28, PM by Pawan

Nifty Outlook: बेंचमार्क Nifty50 इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार, 7 नवंबर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा था। इंडेक्स 17 अंक टूटकर 25,492 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर, Nifty हाल के स्विंग हाई 26,104 से अब तक 786 अंक गिर चुका है। साथ ही, इंडेक्स अपने 50-डे एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज (EMA) के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट टर्म में कमजोरी का संकेत देता है।

अब सोमवार, 10 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Nifty पैक में Shriram Finance, Bajaj Finance और Adani Enterprises टॉप गेनर्स रहे। वहीं Bharti Airtel, Tata Consumer Products और Tech Mahindra पर बिकवाली हावी रही और ये स्टॉक्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स में Nifty Metal, PSU Bank और Financial Services सबसे मजबूत रहे। इसके उलट Consumer Durables, IT और FMCG इंडेक्स में तीखी गिरावट देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेहतर 

ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.63% चढ़ा। वहीं, Nifty Smallcap 100 मामूली रूप से 0.16% गिरा।

Capital Market Stocks में तेजी

सेबी चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय के इस आश्वासन के बाद कि वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी को अचानक बंद नहीं किया जाएगा, कैपिटल मार्केट से जुड़े स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। डेरिवेटिव सेगमेंट पर संभावित पाबंदियों की चिंता करने वाले निवेशकों के लिए यह राहत की खबर रही।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साफ किया है कि सरकार का F&O ट्रेडिंग को बंद करने का कोई इरादा नहीं है।

प्राइमरी मार्केट में भी जोश

प्राइमरी मार्केट में भी एक्टिविटी बनी रही। ₹6,600 करोड़ के Billionbrains Garage Ventures (Groww) के IPO को 15 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। प्राइमरी मार्केट में IPO का जोश अगले हफ्ते भी जारी रहेगा। आने वाले हफ्ते में कुल 6 नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं। इनमें 4 मेनबोर्ड और 2 SME सेगमेंट के IPO शामिल हैं।

मेनबोर्ड सेगमेंट में PhysicsWallah IPO, Emmvee Photovoltaic IPO, Tenneco Clean Air IPO और Fujiyama Power Systems IPO निवेशकों के लिए खुले रहेंगे। ये चारों मिलकर लगभग ₹10,500 करोड़ जुटाएंगे। नए IPO खुलने के अलावा, बाजार अगले हफ्ते 7 नए IPOs की लिस्टिंग भी होगी। इनमें Lenskart Solutions IPO और Groww IPO जैसी बड़ी लिस्टिंग शामिल हैं।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

बाजार की आगे की दिशा को लेकर एक्सपर्ट का अब भी मिलाजुला नजरिया है। हालांकि, संकेत साफ हैं कि इंडेक्स फिलहाल दबाव में है और सीमित दायरे में ही घूम सकता है।

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि ग्लोबल संकेतों के उलझे माहौल में बाजार रेंज-बाउंड रह सकता है। हालांकि, उम्मीद से बेहतर कॉर्पोरेट नतीजे और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं में कोई सकारात्मक अपडेट बाजार को संभालने में मदद कर सकता है।

बाजार का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, बाजार का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर है, लेकिन मीडियम-टर्म में रुझान अभी भी पॉजिटिव है। शेट्टी का मानना है कि Nifty 25,500-25,400 के अहम सपोर्ट स्तर तक फिसल सकता है। यह जोन रोल-रिवर्सल सपोर्ट माना जाता है, जहां से इंडेक्स में उछाल देखने को मिल सकता है और ‘बाय ऑन डिप्स’ का मौका बन सकता है।

LKP सिक्योरिटीज के रुपक डे बताते हैं कि हाल ही में Nifty एक महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के नीचे चला गया, जिससे सेंटीमेंट और कमजोर हुआ है। उनके मुताबिक, 25,600 अभी प्रमुख रेसिस्टेंस है। जब तक इंडेक्स इसके नीचे है, ‘सेल ऑन राइज’ की रणनीति हावी रहेगी। नीचे की ओर, 25,400 का सपोर्ट बेहद अहम है। इसके टूटने पर गिरावट और गहरी हो सकती है।

Nifty महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब

सेंटरम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि Nifty महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब है, जहां से बाजार में उछाल देखने की संभावना है। उनका कहना है कि इंडेक्स की व्यापक संरचना अभी ‘बाय ऑन डिप्स’ वाले मॉडल को सपोर्ट करती है, बशर्ते यह 25,160 के ऊपर बना रहे।

जैन के मुताबिक, अगर Nifty 25,700 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा, तो एक मजबूत बुलिश ब्रेकआउट कन्फर्म होगा। फिर इंडेक्स 26,000 की ओर बढ़ सकता है।

Bank Nifty का अनुमान

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि Bank Nifty के लिए 57,400-57,300 का 20-day EMA जोन तुरंत सपोर्ट का काम करेगा। अगर यह स्तर टूटता है, तो गिरावट 56,800 तक जा सकती है।

वहीं ऊपर की ओर, 58,200-58,300 का जोन अहम रेसिस्टेंस है। अगर Bank Nifty इस रेंज के ऊपर टिक गया, तो निकट अवधि में यह 58,700 तक जा सकता है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top