Uncategorized

इस हफ्ते बाजार में 5 IPO खुलेंगे: फिजिक्सवाला समेत 5 कंपनियां 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाएंगी

इस हफ्ते बाजार में 5 IPO खुलेंगे:  फिजिक्सवाला समेत 5 कंपनियां 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाएंगी

Last Updated on November 9, 2025 14:43, PM by Khushi Verma

 

  • Hindi News
  • Business
  • Five Offerings Set To Raise Over ₹10,000 Crore In Indian Market This Week

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इनमें फिजिक्सवाला जैसे एडटेक से लेकर टेक्नो क्लीन एयर इंडिया जैसी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं।

इस हफ्ते 11 से 14 नवंबर तक बाजार में 5 IPO ओपन हो रहे हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड पर और 2 SME IPO हैं। इनसे कंपनियां कुल मिलाकर ₹10,000 करोड़ से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं।

 

इनमें फिजिक्सवाला जैसे एडटेक से लेकर टेक्नो क्लीन एयर इंडिया जैसी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं।

फिजिक्सवाला IPO: ₹3,480 करोड़ जुटाएगी कंपनी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग देने वाली कंपनी फिजिक्सवाला का IPO 11 नवंबर को अपना होगा। यह 3,480 करोड़ रुपए का इश्यू है, जिसमें शेयर 103-109 रुपए के बैंड में मिलेंगे। बिडिंग 13 नवंबर तक खुली रहेगी। रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,933 से निवेश शुरू कर सकते हैं।

18 नवंबर को BSE-NSE पर शेयर की लिस्टिंग होगी। जुटाए गए पैसे से कंपनी टेक इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएगी, नए सेंटर खोलेगी और एक्विजिशन (दूसरी कंपनियां खरीदना) करेगी।

फिजिक्सवाला IPO से जुड़ी खास तारीखें

इवेंट डेट
IPO ओपनिंग 11 नवंबर
IPO क्लोजिंग 13 नवंबर
शेयर अलॉटमेंट 14 नवंबर
रिफंड 17 नवंबर
शेयर क्रेडिट 17 नवंबर
लिस्टिंग 18 नवंबर

नोट: ये टेंटेटिव डेट्स हैं, इनमें बदलाव हो सकता है।

2016 में शुरू हुआ था फिजिक्स वाला

प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडेय ने 2016 में फिजिक्स वाला नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। एक साल में करीब 4 हजार सब्सक्राइबर ही मिले। इसके बाद आसान और मजेदार अंदाज में फिजिक्स पढ़ाने का तरीका निकाला, जिसके बाद अब करीब 1.4 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ अलख यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

फिजिक्स वाला अलख पांडे यूट्यूब चैनल पर JEE Mains, JEE Advance, इंजीनियरिंग के अलावा NEET और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।

टेक्नो क्लीन एयर इंडिया IPO: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी 3,600 करोड़ के शेयर बेचेगी टेक्नो क्लीन एयर इंडिया जो ग्लोबल ऑटो पार्ट्स कंपनी Tenneco Inc. की सब्सिडियरी है, 12-14 नवंबर को IPO खोलेगी। यह 3,600 करोड़ का ऑफर फॉर सेल है। शेयर 378-397 रुपए के बैंड में मिलेंगे। रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,689 से निवेश शुरू कर सकते हैं। कंपनी पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के लिए एमिशन कंट्रोल (धुएं को कम करने वाले पार्ट्स) और पावरट्रेन सॉल्यूशंस बनाती है।

टेनेको क्लीन एयर IPO से जुड़ी खास तारीखें

इवेंट डेट
IPO ओपनिंग 12 नवंबर
IPO क्लोजिंग 14 नवंबर
शेयर अलॉटमेंट 17 नवंबर
रिफंड 18 नवंबर
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 18 नवंबर
शेयर की मार्केट में लिस्टिंग 19 नवंबर

नोट: ये टेंटेटिव डेट्स हैं, इनमें बदलाव हो सकता है।

एमवी फोटोवोल्टिक पावर IPO: सोलर पैनल मेकर, 2,900 करोड़ जुटाएगी एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर का IPO 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा। यह 2,900 करोड़ का इश्यू है। शेयर का प्राइस बैंड 206-217 रुपए तय किया गया है। रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,973 से निवेश शुरू कर सकते हैं।

कंपनी सोलर पैनल बनाती है, और पैसे से प्रोडक्शन बढ़ाएगी। 8 नवंबर को इसके शेयर BSE-NSE पर लिस्ट होंगे।

एमवी फोटावोल्टाइक IPO से जुड़ी खास तारीखें

इवेंट डेट
IPO ओपनिंग 11 नवंबर
IPO क्लोजिंग 13 नवंबर
शेयर अलॉटमेंट 14 नवंबर
रिफंड 17 नवंबर
शेयर क्रेडिट 17 नवंबर
लिस्टिंग 18 नवंबर

नोट: ये टेंटेटिव डेट्स हैं, इनमें बदलाव हो सकता है।

SME प्लेटफॉर्म पर दो IPO लिस्ट होंगे

  • महमाया लाइफसाइंसेज जो स्पेशल मेडिसिन बनाती है, 11-13 नवंबर को 70.44 करोड़ का IPO लाएगी। शेयर 108-114 रुपए के बैंड में मिलेंगे।
  • वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन जो क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी और डेटा मैनेजमेंट करती है, 69.84 करोड़ का IPO लाएगी। शेयर 200-204 रुपए के प्राइस बैंड में शेयर मिलेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top