Uncategorized

नौकरी बदलते ही अब ऑटोमैटिक ट्रांसफर होगा EPF: सोने के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, रियलमी GT8 प्रो 20 नवंबर को लॉन्च होगा

नौकरी बदलते ही अब ऑटोमैटिक ट्रांसफर होगा EPF:  सोने के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, रियलमी GT8 प्रो 20 नवंबर को लॉन्च होगा

Last Updated on November 9, 2025 12:24, PM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर EPF ट्रांसफर से जुड़ी रही। नौकरी बदलने पर अब EPF ट्रांसफर के लिए फॉर्म भरने या इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। EPFO ने अब ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम शुरू कर दिया है, जो 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगा। इससे करोड़ों कर्मचारियों का PF बैलेंस अपने आप नए एम्प्लॉयर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

 

वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 31 अक्टूबर को सोना ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर था, जो 7 नवंबर तक 670 रुपए कम होकर 1,20,100 रुपए पर आ गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब सोने का भाव गिरा है। 17 अक्टूबर को सोना ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम पर था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • साप्ताहिक छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. EPF ट्रांसफर अब ऑटोमैटिक होगा:नौकरी बदलते ही PF बैलेंस 2-3 दिन में नए अकाउंट में आएगा; पहले इसमें महीनों लगते थे

नौकरी बदलने पर अब EPF ट्रांसफर के लिए फॉर्म भरने या इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। EPFO ने अब ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम शुरू कर दिया है, जो 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगा। इससे करोड़ों कर्मचारियों का PF बैलेंस अपने आप नए एम्प्लॉयर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा

2. सोने के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट:इस हफ्ते ₹670 कम हुआ; चांदी की कीमत ₹850 घटकर ₹1,48,275 किलो पर आई

इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 31 अक्टूबर को सोना ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर था, जो 7 नवंबर तक 670 रुपए कम होकर 1,20,100 रुपए पर आ गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब सोने का भाव गिरा है। 17 अक्टूबर को सोना ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम पर था।

3. टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹88,635 करोड़ कम हुई:एयरटेल का मार्केट कैप ₹30,506 करोड़ गिरा, LIC का बढ़कर ₹5.84 लाख करोड़ पहुंचा

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹88,635करोड़ कम हुई है। इस दौरान टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल टॉप लूजर रही। कंपनी की वैल्यू ₹30,506 करोड़ कम होकर ₹11.41 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है।

इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू भी ₹23,680 करोड़ गिरकर ₹10.83 लाख करोड़ पर आ गया है। वहीं, 3 अन्य कंपनियों की वैल्यू ₹50,926 करोड़ बढ़ी है। इस दौरान बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC की वैल्यू ₹18,469 करोड़ बढ़कर ₹5.84 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

4. अक्टूबर में गोल्ड ETF में ₹7,500 करोड़ का निवेश:एक साल में 56% तक का रिटर्न मिला, जानें इससे जुड़ी खास बातें

सोने की कीमत बढ़ने के साथ ही इसमें निवेश भी बढ़ा है। अक्टूबर में हमारे देश के लोगों ने गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में करीब 850 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक ये लगातार पांचवां महीना रहा जब गोल्ड ETF में निवेश पॉजिटिव रहा है। इससे पहले मई में लोगों ने ETF से 68 मिलियन डॉलर यानी करीब 602 करोड़ रुपए निकाले थे।.

 

5. रियलमी GT8 प्रो भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा:स्मार्टफोन में 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7000mAh बैटरी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35 हजार

टेक कंपनी रियलमी 20 नवंबर को भारत में मिड बजट रेंज में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी GT8 प्रो लॉन्च करने जा रही है। फोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। फोन में दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड डिस्प्ले और एडवांस कैमरा सिस्टम दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि ये अब तक का सबसे एडवांस रियलमी फोन होगा, जो फोटोग्राफी और गेमिंग दोनों में प्रोफेशनल-ग्रेड एक्सपीरियंस देंगे। स्मार्टफोन 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7000mAh बैटरी से लैस होगा।

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें

आधार कार्ड खो गया है या नंबर भूल गए हैं:घर बैठे फ्री में ऑनलाइन मिल जाएगी जानकारी, यहां देखें इसकी प्रोसेस

आज के दौर में आधार कार्ड एक यूनीक ID बन गया है। सरकारी, गैर-सरकारी कामों से लेकर बच्चे के एडमिशन तक में इसका इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनीक नंबर होता है, जो सिर्फ एक बार ही जारी होता है।

कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड कहीं खो जाता है या उसे रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में लोग बेवजह घबराने लगते हैं। जबकि आप बिना आधार नंबर के भी अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आप ऑनलाइन घर बैठे ही ये कर पाएंगे।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top