Your Money

30 नवंबर तक जमा करना है Life Certificate, जानिए आसान तरीका घर बैठे जमा करने का

30 नवंबर तक जमा करना है Life Certificate, जानिए आसान तरीका घर बैठे जमा करने का

Last Updated on November 9, 2025 11:41, AM by Khushi Verma

Life Certificate: नवंबर का महीना पेंशनर्स के लिए बेहद अहम होता है क्योंकि इसी समय हर साल जीवन प्रमाण पत्र Life Certificate जमा करना जरूरी होता है यह एक तरह का सबूत होता है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलती रहनी चाहिए अगर कोई तय समय में यह प्रमाण पत्र नहीं देता तो उसकी पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाती है

पहले पेंशनर्स को इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में लाइन लगानी पड़ती थी लेकिन अब सरकार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट DLC की सुविधा शुरू कर दी है जिससे घर बैठे कुछ मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है

क्यों जरूरी है Life Certificate

जीवन प्रमाण पत्र यह बताता है कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है इसे धोखाधड़ी रोकने के लिए शुरू किया गया था ताकि किसी मृत व्यक्ति के नाम पर पेंशन जारी न रहे

सरकार ने हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यह प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा तय की है

 

हालांकि 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी गई है वे इसे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच जमा कर सकते हैं

जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड नंबर

मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

पेंशन पेमेंट ऑर्डर PPO नंबर

बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड

बायोमेट्रिक जानकारी फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन

घर बैठे ऐसे बनाएं Life Certificate

अब पेंशनर्स को कहीं जाने की जरूरत नहीं वे Jeevan Pramaan Portal jeevanpramaan.gov.in या UMANG App के जरिए ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं

Jeevan Pramaan Portal से

लैपटॉप मोबाइल या कंप्यूटर को फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैनर से कनेक्ट करें

jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और Get a Certificate पर क्लिक करें

ऐप डाउनलोड करें और आधार नंबर व PPO नंबर दर्ज करें

बायोमेट्रिक स्कैन करें

वेरिफिकेशन के बाद आपका डिजिटल सर्टिफिकेट तैयार होकर अपने आप बैंक या पोस्ट ऑफिस को भेज दिया जाएगा

मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें

सर्च बार में Jeevan Pramaan टाइप करें

Generate Life Certificate पर क्लिक करें

आधार और PPO नंबर डालें फिर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें

सर्टिफिकेट तैयार होकर सीधे बैंक या संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा

ऑफलाइन तरीका 

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन तरीका नहीं अपनाना चाहता तो वह बैंक पोस्ट ऑफिस या कॉमन सर्विस सेंटर CSC जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है बस आधार कार्ड PPO नंबर और बैंक पासबुक लेकर जाएं कर्मचारी वहां आपकी पहचान की पुष्टि करेगा और बायोमेट्रिक लेकर प्रक्रिया पूरी कर देगा

पास के CSC सेंटर का पता ऐसे लगाएं

jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाकर Locate a Centre पर क्लिक करें

या फिर मोबाइल से JPL स्पेस PINCODE लिखकर 7738299899 पर SMS भेजें जैसे JPL 110001 लिखकर भेजने पर आपको दिल्ली के नजदीकी सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top