Markets

Dividend Stocks: निवेशकों की मौज! 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: निवेशकों की मौज! 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Last Updated on November 8, 2025 23:31, PM by Pawan

Dividend Stocks: डिविडेंड के जरिए अतिरिक्त रिटर्न कमाने वाले निवेशकों के लिए अगले हफ्ते यानी 10 से 14 नवंबर 2025 कई मौके मिलने वाली हैं। इस दौरान 31 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर, दोनों की कंपनियां शामिल हैं। जैसे कि ONGC, Ajanta Pharma, Godfrey Phillips, JM Financial, Chambal Fertilisers, GRSE, और Power Grid। इनके अलावा भी कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देंगी।

10 से 14 नवंबर के बीच रिकॉर्ड डेट

BSE के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर 10 नवंबर से 14 नवंबर 2025 के बीच एक्स-डिविडेंड होंगे। यानी जो निवेशक इन डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित एक्स-डिविडेंड डेट से पहले या उसी दिन तक इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रखना होगा।

इस लिस्ट में Route Mobile, Astral, Chalet Hotels, Metropolis Healthcare, Saregama India, Birlasoft, D-Link (India) और Premco Global जैसे नाम भी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियां

Nuvama Wealth Management इस बार सबसे बड़ा डिविडेंड दे रही है। ₹70 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड। Premco Global ने ₹36 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है। इसके बाद Ajanta Pharma ने ₹28 प्रति शेयर और Godfrey Phillips India ने ₹17 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

डिविडेंड कैलेंडर (10 से 14 नवंबर)

अगले हफ्ते किन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे और इन्हें कितना डिविडेंड मिलेगा। इसकी पूरी लिस्ट नीचे टेबल में दी गई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top