IPO

PhysicsWallah Pre-IPO Round: थिंक इनवेस्टमेंट्स ने डाले ₹136 करोड़, 14 कर्मचारियों ने बेचे 1.07 करोड़ शेयर

PhysicsWallah Pre-IPO Round: थिंक इनवेस्टमेंट्स ने डाले ₹136 करोड़, 14 कर्मचारियों ने बेचे 1.07 करोड़ शेयर

Last Updated on November 8, 2025 14:57, PM by Khushi Verma

एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO 11 नवंबर को खुलने वाला है। प्री-IPO फंडिंग राउंड में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म थिंक इनवेस्टमेंट्स ने फिजिक्सवाला में 136 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक का निवेश किया है। लेनदेन के तहत थिंक इनवेस्टमेंट्स ने एडटेक फर्म के 14 कर्मचारियों से 0.37% हिस्सेदारी या 1.07 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। शेयर 127 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए। इस तरह लेनदेन 136.17 करोड़ रुपये का रहा।

फिजिक्सवाला ने एक सार्वजनिक घोषणा में कहा, “3 नवंबर, 2025 के शेयर खरीद समझौते के अनुसार, कंपनी के 14 कर्मचारियों ने 4 नवंबर को कुल 10,722,708 इक्विटी शेयर… थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड एलपी को ट्रांसफर कर दिए हैं। इनकी कुल कीमत 136.17 करोड़ रुपये है।”

थिंक इनवेस्टमेंट्स का फोकस टेक्नोलॉजी-बेस्ड शुरुआती चरण के कारोबारों को सपोर्ट देने पर है। भारत में, थिंक इनवेस्टमेंट्स ने स्विगी, फर्स्टक्राई, अर्बन कंपनी, फार्मईजी, एक्सपेरियन, स्पिनी, NSE, स्टार हेल्थ, मीशो, रैपिडो, चायोस और ड्रीम11 सहित कई प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है।

PhysicsWallah की कब होगी लिस्टिंग

फिजिक्सवाला IPO के लिए प्राइस बैंड 103–109 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 137 शेयर है। IPO का साइज 3480 करोड़ रुपये है। इसमें 3100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू की क्लोजिंग 13 नवंबर का होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, यानि कि इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। इसके फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक बूब हैं। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। फिजिक्सवाला ने मार्च 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। इसे SEBI ने जुलाई में मंजूरी दी थी। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2025 में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

फिजिक्सवाला IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से मार्केटिंग पहलों पर 710 करोड़ रुपये, मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लिए लीज पेमेंट पर 548 करोड़ रुपये, नए सेंटर्स पर पूंजीगत व्यय के लिए 460 करोड़ रुपये, सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए 471 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी ने जून 2025 तिमाही में 152 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। एक साल पहले घाटा ₹102.2 करोड़ रहा था। हालांकि फिजिक्सवाला का रेवेन्यू जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 33.3% बढ़कर 847 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का घाटा घटकर 225.8 करोड़ रुपये रह गया, वहीं रेवेन्यू 48.7% बढ़कर ₹2,886.6 करोड़ तक पहुंच गया। फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप होगा। कंपनी के पब्लिक इश्यू में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top