Last Updated on November 8, 2025 13:26, PM by Pawan
शेयर बाजार में पिछले छह महीनों में ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली है। इस दौरान निफ्टी में 5% और सेंसेक्स में 4% की मामूली बढ़ोतरी हुई। लेकिन इस दौरान चार कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इस दौरान कंपनियों ने 298% तक रिटर्न दिया है।
धमाकेदार रिटर्न
कॉटन का बिजनेस करने वाली कंपनी सोमा टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। पिछले छह महीनों में इसके शेयरों में 243% का जबरदस्त उछाल आया है। इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत ₹43.08 से बढ़कर ₹148.15 हो गई। जून तिमाही में इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की कोई हिस्सेदारी नहीं थी लेकिन सितंबर तिमाही में उन्होंने 0.05% हिस्सेदारी खरीद ली। शुक्रवार को यह शेयर 4.97% गिरकर ₹148.15 पर बंद हुआ।
इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी HBL पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने भी पिछले छह महीने में 108% का रिटर्न दिया। इस दौरान कंपनी का शेयर की कीमत ₹468.85 से बढ़कर ₹976.80 पहुंच गया। यह कंपनी बैटरी और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। पहली तिमाही इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 4.83% थी जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 7.10% हो गई। शुक्रवार को शेयर 1.20% की बढ़ोतरी के साथ ₹976.80 पर बंद हुआ।
मल्टीबैगर रिटर्न
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) ने भी पिछले छह महीनों में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया। इस दौरान इसके शेयर की कीमत ₹301.65 से बढ़कर ₹600.20 हो गई, जो 98.97% की बढ़ोतरी है। इसके प्रदर्शन को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जून तिमाही में इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.25% थी जो सितंबर तिमाही में 3.32% पहुंच गई। शुक्रवार को यह 5.98% की तेजी के साथ ₹600.20 पर पहुंच गया।