Last Updated on November 7, 2025 17:50, PM by Khushi Verma
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तर पर वैल्यू बायिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के संकेत और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते बाजार ने मजबूती दिखाई। लगातार दो दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को Sensex ने कमजोर शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में 631.93 अंक गिरकर 82,679.08 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह Nifty भी 184.55 अंक टूटकर 25,325.15 तक चला गया।
हालांकि, दोपहर आने तक खरीदारी बढ़ने लगी और बाजार ने तेजी से रिकवरी की। करीब 1:30 बजे, सेंसेक्स निचले स्तर से 650 अंक उछलकर हरे निशान में आ गया और 83,336.06 के स्तप पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी इंडेक्स भी करीब 200 उछलकर 25,537.95 के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3% तक की उछाल देखने को मिली। वहीं, भारती एयरटेल और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों में 4% तक की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर बाजार की इस तेज रिकवरी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-
1. वैल्यू बायिंग से मिला सहारा
शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी गिरावट के बाद निवेशकों ने आज बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल सेक्टर में निचले स्तरों पर खरीदारी की। इससे बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती मिली और मेटल इंडेक्स ने शुरुआती नुकसान से उबरकर तेजी दिखाई।
2. ट्रंप के भारत दौरे के संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “महान नेता और मित्र” बताया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं ताकि दोनों पक्षों के व्यापार संबंध और मजबूत किए जा सकें। इस खबर ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती दी और उम्मीदें बढ़ाईं कि ट्रेड टैरिफ पर जल्द समाधान निकल सकता है।
3. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
अमेरिकी बाजारों के हरे निशान में खुलने के संकेत से भी भारतीय शेयर बाजारों को सपोर्ट मिला। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स दोपहर तक हल्के लाभ में ट्रेड कर रहे थे। इससे संकेत मिले कि अमेरिकी बाजारों की शुरुआत मजबूत रह सकती है। इस ग्लोबल पॉजिटिव सेंटीमेंट का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा, और निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई।