Last Updated on November 7, 2025 15:08, PM by Khushi Verma
L&T Finance share price : NBFCs शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस से बाजार खुश है, जिसके चलते L&T फाइनेंस 10 फीसदी के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनरों में शामिल है। वहीं 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूत तेजी के साथ बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिलहैं। पीरामल फाइनेंस में भी 13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद और तेजी दिखा रहा है। L&T फाइनेंस क्यों है आज का हीरो ऑफ द डे इस पर नजर डालें तो नतीजों के बाद L&T फाइनेंस के मैनेजमेंट कमेंट्री ने बाजार को खुश कर दिया है।
कंपनी मैनेजमेंट ने कहा है कि रिस्क-कैलिबरेटेड AUM ग्रोथ 20-25 फीसदी रहनी संभव है। वित्त वर्ष 2027 की चौथी तिमाही तक कंपनी का RoA लक्ष्य 2.8 फीसदी से 3 फीसदी रखा गया है। कंपनी की देशभर में 130 ब्रांचेज हैं। FY26 के अंत तक 200 ब्रांचेज का लक्ष्य है।
LTF: इन्वेस्टर डे की बड़ी बातें
कंपनी के इन्वेस्टर डे के मौके पर डिजिटल लेंडिंग AI मॉडल को शोकेस किया गया। कंपनी ने बताया है कि Q2 में डिजिटल पार्टनरशिप डिस्बर्समेंट 1140 करोड़ रुपए रहा है। डिजिटल डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 7-10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।
L&T फाइनेंस पर MOSL
L&T फाइनेंस पर MOSL भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने स्टॉक के BUY रेटिंग देते हुए 330 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के मुनाफे में 24 फीसदी सालाना ग्रोथ संभव है। शेयर FY27 के 2.2x के प्राइस/बुक पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इसका वैल्यूएशन भी अच्छा दिख रहा है