Markets

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर गिरेंगे या चढ़ेंगे? मोतीलाल ओसवाल ने बताए 3 बड़े जोखिम

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर गिरेंगे या चढ़ेंगे? मोतीलाल ओसवाल ने बताए 3 बड़े जोखिम

Last Updated on November 7, 2025 11:44, AM by Khushi Verma

Bajaj Housing Finance Shares: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 10 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में लगाया है। मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद अपनी यह रिपोर्ट जारी की है।

बजाज फाइनेंस ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 643 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17% की ग्रोथ दर्ज की गई और यह बढ़कर 2,614 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी की एसेट क्वालिटी इस तिमाही में मजबूत बनी रही। ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) घटकर 0.26% रहा, जो पिछली तिमाही के 0.29% से कम है, जबकि नेट एनपीए (Net NPA) 0.12% पर स्थिर रहा। बजाज फाइनेंस ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

 

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है, और इसके लिए 120 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 10% की संभावित बढ़त को दिखाता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि बाजार में कॉम्पिटीशन बढ़ने के बावजूद बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दूसरी तिमाही में मजबूत एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और तेज डिस्बर्समेंट ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने ब्याज दरों में कटौती के माहौल में भी मार्जिन बनाए रखा, और मजबूत एसेट क्वालिटी को कायम रखा।

मोतीलाल ओसवाल ने बताए 3 प्रमुख जोखिम

ब्रोकरेज ने हालांकि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर से तीन बड़े जोखिमों (Risks) की ओर भी इशारा किया है:

– कुल ग्रोथ और मांग में सुस्ती आने की संभावना।

– नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़ाने की सीमित गुंजाइश, क्योंकि कॉम्पिटीशन बहुत अधिक है।

– नॉन-प्राइम सेगमेंट में कंपनी के विस्तार से एसेट क्वालिटी पर दबाव बढ़ सकता है।

भविष्य की उम्मीदें

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लोन और प्रॉफिट में FY25 से FY28 के बीच 22% की सालाना दर से ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.3% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 14.2% तक पहुंच सकता है।

शेयरों का हाल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने पिछले साल शानदार लिस्टिंग की थी, जब इसके शेयर ने 70 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 100% से अधिक प्रीमियम पर शुरुआत की थी। लिस्टिंग के बाद शेयर ने 180 रुपये के स्तर तक गया था, लेकिन उसके बाद से यह करीब 40% गिरकर अब 100 रुपये के करीब पहुंच गया है।

सुबह 10.30 बजे के करीब, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 109.71 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों में करीब 15% की गिरावट आई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top