Markets

Infosys Share Buyback: ₹18000 करोड़ के ऑफर के लिए रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स, शेयर में आ सकता है उछाल

Infosys Share Buyback: ₹18000 करोड़ के ऑफर के लिए रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स, शेयर में आ सकता है उछाल

Last Updated on November 7, 2025 9:13, AM by Pawan

IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने 18000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 14 नवंबर 2025 फिक्स की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बायबैक में हिस्सा ले सकेंगे। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक होगा। इससे पहले अक्टूबर में इंफोसिस ने शेयर बाजारों को बताया था कि नंदन नीलेकणि, एनआर नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति और अन्य समेत कंपनी के प्रमोटर शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे।

शेयर बायबैक प्रोग्राम में कंपनी ओपन मार्केट से अपने शेयर वापस खरीदती है। ऐसा करने से बाजार में शेयरों की संख्या घट जाती है, जिससे बचे हुए शेयरों की वैल्यू बढ़ सकती है और कंपनी की प्रति शेयर आय में सुधार होता है। प्रमोटर्स का शेयर बायबैक में हिस्सा न लेने का मतलब है कि वे अपने शेयर कंपनी को वापस नहीं करेंगे। इससे यह संकेत मिलता है कि उन्हें कंपनी के भविष्य पर भरोसा है और वे अपने शेयर बनाए रखना चाहते हैं।

जब किसी कंपनी के प्रमोटर्स शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेते, तो रिटेल निवेशकों के ज्यादा शेयर स्वीकार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा यह भी संकेत बाजार को जाता है कि कंपनी के पास पर्याप्त कैश है और उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत है। लॉन्ग टर्म में शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद है।

किस भाव पर होगा बायबैक

Infosys 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी। शेयरहोल्डर्स से 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 10,00,00,000 फुली पेड अप इक्विटी शेयर खरीदे जाएंगे। इंफोसिस ने इसके पहले साल 2017, 2019, 2021 और 2022 में भी शेयरों का बायबैक किया था। साल 2022 में कंपनी ने लगभग 9,300 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे थे, जबकि 2021 में बायबैक का साइज करीब 9200 करोड़ रुपये था।

Infosys में अभी प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारी

कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इंफोसिस के बोर्ड ने शेयर बायबैक को सितंबर 2025 में मंजूरी दी थी। बायबैक के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए रिमोट ई-वोटिंग 6 अक्टूबर को रखी गई। इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी है। इंफोसिस का मार्केट कैप वर्तमान में 6 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 नवंबर को BSE पर 1466.25 रुपये पर बंद हुआ था। बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद शुक्रवार, 7 नवंबर को शेयर में तेजी आने की उम्मीद है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top