Last Updated on November 7, 2025 8:44, AM by Pawan
Indo-us trade deal : भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत अच्छी चल रही है और उन्होंने भारत आने की योजना बनाई है। एक प्रेस वार्ता के दौरान, ट्रंप ने कहा, “उनके साथ सब कुछ ठीक चल रहा है, उन्होंने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। वह मेरे दोस्त हैं और हमने बात की है और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं वहाँ जाऊँगा… प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं वहां जाऊंगा…”
अगले वर्ष भारत आने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हां, ऐसा हो सकता है।”
ब्रीफिंग के दौरान, ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता कराने के अपने दावे को दोहराया।
उन्होंने कहा, “मैंने जिन 8 युद्धों को समाप्त किया, उनमें से 5-6 टैरिफ के कारण थे… अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी, वे दो परमाणु संपन्न राष्ट्र थे… 8 विमान मार गिराए गए… और मैंने कहा, ‘सुनो, अगर तुम लोग लड़ने वाले हो, तो मैं तुम पर टैरिफ लगाऊंगा।’ और वे इससे खुश नहीं हुए और 24 घंटे के भीतर, मैंने युद्ध को सुलझा लिया। अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते, तो मैं युद्ध को सुलझा नहीं पाता…”
ट्रंप का यह बयान नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच चल रही व्यापार वार्ता के बीच आया है। अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ भी शामिल है।