Last Updated on November 7, 2025 7:23, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 148.14 अंक टूटकर 83,311.01 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 87.95 अंक की गिरावट के साथ 25,509.70 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Redington, International Gemmological Institute, CCL Products, Bajaj Holdings, Astral Tech, Gujarat Pipavav Port और Asian Paints हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Netweb Technologies, Delhivery, BEML, Aditya Birla Retail, Blue Star, Grasim Industries और Indian Hotels. के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई ह