Last Updated on November 7, 2025 8:40, AM by Pawan
स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर 7 नवंबर को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट होंगे। मार्केट्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर 10 फीसदी गेंस के साथ लिस्ट हो सकता है। स्टड्स हेलमेट बनाती है। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। स्टड्स के आईपीओ को इनवेस्टर्स का जबर्सदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
स्टड्स वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी
ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि रेवेन्यू के लिहाज से Studds Accessories हेलमेट बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। वॉल्यूम के लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी है। इसे बिजनेस का करीब पांच दशकों का अनुभव है।
70 से ज्यादा देशों को करती है हेलमेट्स का एक्सपोर्ट
उन्होंने कहा, “31 मार्च, 2025 को कंपनी की तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की कंबाइंड सालाना कपैसिटी 90.4 लाख यूनिट्स थी। FY25 में कंपनी ने 74 लाख हेलमेट बेचे। इसके दो ब्रांड्स Studds और SMK की बिक्री देशभर में होती है। कंपनी 70 से ज्यादा देशों को अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है। इनमें अमेरिका, यूरोप और एशिया शामिल हैं।”
स्टड्स ब्रांड के तहत राइडिंग एक्सेसरीज भी बेचती है
स्टड्स Jay Squarrd LLI (Daytona) और O’Neal के लिए भी हेलमेट्स बनाती है, जिसकी बिक्री विदेशी बाजार में होती है। कंपनी स्टड्स ब्रांड के तहत राइडिंग एक्सेसरीज भी बेचती है। सोलंकी ने कहा, “अपर प्राइस बैंड पर कंपनी के शेयरों का पी/ई FY26 की अनुमानित अर्निंग्स का 28.5 गुना है। इश्यू के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,302.1 करोड़ आता है।”
9-11 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर एलॉट हुए हैं, वे उन्हें लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं। लेकिन, यह इनवेस्टर्स की रिस्क लेने की कपैसिटी पर निर्भर है। स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट में वेल्थ की हेड शिवानी नयाती ने कहा कि ग्रे मार्केट में स्टड्स के शेयरों में 55-67 रुपये प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। इसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग 7 नवंबर को 9-11 फीसदी प्रीमियम के साथ हो सकती है।
ऑपरेशनल एक्जिक्यूशन और टू-व्हीलर इंडस्ट्री पर निर्भर करेगी ग्रोथ
उन्होंने कहा कि चूंकि इस आईपीओ में कंपनी ने नए शेयर इश्यू नहीं किए हैं, जिससे भविष्य में कंपनी की ग्रोथ ऑपरेशनल एग्जिक्यूशन और टू-व्हीलर इंडस्ट्री की ग्रोथ पर निर्भर करेगी। शेयरों के ज्यादा सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में प्रीमियम और कंपनी की मार्केट लीडरशिप को देखते हुए लिस्टिंग फेवरेबल होने की उम्मीद है। हालांकि, लंबी अवधि के इनवेस्टर्स को वैल्यूएशन और ऑफर फॉर सेल स्ट्रक्चर का ध्यानपूर्वक आंकलन कर लेना चाहिए।
कंपनी का नेट प्रॉफिट FY25 में 70 करोड़ रुपये
INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसानी ने कहा कि देश के हेलमेट बाजार में स्टड्स की हिस्सेदारी करीब 27 फीसदी है। यह 70 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है। इसके चार इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 590 करोड़ और एबिड्टा मार्जिन 18-20 फीसदी रहा। नेट प्रॉफिट करीब 70 करोड़ रुपये था। कंपनी अपने प्रीमियम एसएमके ब्रांड पर फोकस कर रही है।