Last Updated on November 6, 2025 18:44, PM by Pawan
Crompton Greaves Consumer Q2 Results: क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 43% घटकर ₹71 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 124.9 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 1,896 करोड़ से बढ़कर 1,915 करोड़ रुपये हो गया। यह बढ़ोतरी 3% वॉल्यूम ग्रोथ के कारण हुई।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 204.1 करोड़ रुपये से घटकर 158 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 22.6% की कमी दिखाता है। इस गिरावट की वजह कमोडिटी की महंगाई, मूल्य दबाव, विज्ञापन और प्रचार पर बढ़ा खर्च, और ट्रांसफॉर्मेशन पहलों पर अधिक परिचालन लागत रही।
EBITDA मार्जिन भी घटकर 8.2% रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10.7% था। कंपनी ने अपने बड़ौदा प्लांट में ₹20.36 करोड़ का पुनर्गठन खर्च दर्ज किया, जहां एक प्रोडक्ट लाइन को चार नई लाइनों में बदला जा रहा है।
Butterfly Gandhimathi Appliances की मजबूत बढ़त
कंपनी की सहायक इकाई ‘बटरफ्लाई गांधीमथी अप्लायंसेज’ के रेवेन्यू में 14% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई और यह 293 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस यूनिट का EBITDA 21% बढ़ा, जिसका श्रेय बेहतर ग्रॉस मार्जिन और मजबूत मांग को जाता है।
ECD और लाइटिंग सेगमेंट का प्रदर्शन
इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (ECD) सेगमेंट की आय 1.5% घटकर ₹1,371 करोड़ रही। मौसम के प्रतिकूल असर के कारण फैन और बड़े घरेलू उपकरण (LDA) की बिक्री कमजोर रही, जबकि पंप्स और छोटे उपकरण (SDA) ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पंप सेगमेंट में सोलर पंप्स की मजबूत मांग के कारण ग्रोथ दर्ज हुई और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन देखी गई। लाइटिंग सेगमेंट में रेवेन्यू 3.1% बढ़कर ₹261 करोड़ रहा। इसमें सीलिंग लाइट्स, स्ट्रीट और फ्लड लाइट सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली।
₹500 करोड़ के सोलर ऑर्डर मिले
Crompton Greaves ने सोलर रूफटॉप बिजनेस में मजबूत एंट्री करते हुए करीब ₹500 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर करीब 50,000 उपभोक्ता घरों के लिए हैं, जिन्हें आने वाले समय में निष्पादित किया जाएगा।
शेयरों में गिरावट
गुरुवार को BSE पर Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd के शेयर ₹278.45 पर बंद हुए, जो ₹4.90 या 1.73% की गिरावट दर्शाते हैं।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।