Last Updated on November 6, 2025 17:51, PM by Khushi Verma
Jio IPO : मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक निवेश बैंकर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर के आसपास कर रहे हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वायरलेस कैरियर के लिए रिकॉर्ड तोड़ IPO ऑफर हो सकता है। इतना बड़ा वैल्यूएशन, रिलायंस जियो को मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी दो या तीन कंपनियों में शामिल कर देगा और वह अपनी प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड से आगे निकल जाएगी। बता दें कि भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू लगभग 12.7 लाख करोड़ रुपये (143 अरब डॉलर) है। हालांकि मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू साथ काफी आगे है।
सूत्रों ने नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर बताया है कि बैंकरों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और जियो के वैल्यूएशन लिए 130 अरब डॉलर से 170 अरब डॉलर तक के प्रस्ताव हैं।
मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और अल्फाबेट इंक जियो प्लेटफॉर्म में करेंगे बड़ा निवेश
एशिया के सबसे धनी व्यक्ति अंबानी ने अगस्त में कहा था कि जियो की लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही में हो सकती है। बतातें चलें कि 2019 में ही जियों के आईपीओ को पेश करने की बात की गई थी। उधर मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और अल्फाबेट इंक ने अगले साल जियो में 10 अरब डॉलर से अधिक के निवेश का एलान किया है।
जियो के शेयरों बिक्री, रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड के 2006 में शुरुआत के बाद से रिलायंस के किसी बड़ी कारोबारी इकाई का पहला IPO ऑफर होगा। हालांकि शुरुआत में यह उम्मीद की जा रही थी कि जियो आईपीओ के जरिए 6 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि जुटा सकता है, जिससे 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा पेश किए गए 3.3 अरब डॉलर के आईपीओ रिकॉर्ड टूट जाएगा। लेकिन भारतीय लिस्टिंग नियमों में बदलाव के बाद यह राशि कम होने की संभावना है।
लगभग 4.3 अरब डॉलर हो IPO साइज
संशोधित आईपीओ नियमों के तहत, जिन कंपनियों का लिस्टिंग के बाद का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा होता है, उन्हें कम से कम 15,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर करने होंगे और अपनी इक्विटी का केवल 2.5 फीसदी हिस्सा ही बेचना होगा। अगर जियो यह हाई वैल्यूशन हासिल कर लेती है तो उसकी आईपीओ साइज लगभग 4.3 अरब डॉलर होगी। सूत्रों के मुताबिक जियो के आईपी ऑफर के विवरणों पर अभी भी चर्चा चल रही है। वहीं, रिलायंस के प्रतिनिधि ने इस खबर पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।