Last Updated on November 6, 2025 9:43, AM by Khushi Verma
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
निफ्टी में क्लोज टू क्लोज 1628 अंकों की रैली हुई थी। 24,426 से 26,054 की एकतरफा तेजी हुई थी। उसका एक तिहाई retracement आता है 25,511 पर। निफ्टी का 20 DEMA 25,600 पर है। यानी अभी भी इसे एक करेक्शन ही माना जाएगा। ये भी हो सकता है कि बाजार कमजोर खिलाड़ियों को बाहर कर रहा हो। नतीजों का मौसम अब तक शानदार रहा है। हीरो की अक्टूबर बिक्री ने जरूर थोड़ा सा मूड खराब किया था। FIIs की बिकवाली कैश में अब थोड़ी कम हुई है। थोड़ा हो सकता है बिहार चुनाव की घबराहट हो, लेकिन निफ्टी का ऑल-टाइम हाई अभी भी बाकी है। गिरावट में निफ्टी ETFs जोड़ सकते हैं। ट्रेडिंग पोजीशंस को चाहें तो थोड़ा कम रखें।
बाजार: आज के संकेत
बाजार को 2 दिनों के ग्लोबल संकेतों पर रिएक्ट करना है। टैरिफ केस अभी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ट्रंप प्रशासन से कुछ कड़े सवाल पूछ रहा है। बड़ा सवाल यही है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पेंच कहां फंसा है। बिहार चुनाव का पहला चरण आज है, अगले हफ्ते नतीजे आएंगे। BJP-JDU गठबंधन अगर बिहार चुनाव जीता तो एक बड़ी रिलीफ रैली हो सकती है।
RESULTS TODAY: APOLLO HOSPITALS, ABB, LIC, CHOLA FIN, CUMMINS, LUPIN, GODREJ PORPERTIES, UPL, MCX, AMBER, CROMPTON, NCC
पिछले 2 दिन के नतीजे थोड़े मिलेजुले हैं।
इंडिगो के ऑपरेशनल नतीजे ठीक हैं लेकिन बड़े फॉरेक्स लॉस से धक्का लगा है। ब्रिटानिया के नतीजे शानदार और नए CEO की घोषणा कंपनी ने की है।हो सकता है ब्रिटानिया आज का Hero of the day हो।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
निफ्टी में हर 200 अंकों की गिरावट में ETF जोड़ें। ये सिर्फ एक करेक्शन है, bear मार्केट नहीं। ट्रेडिंग में फिलहाल चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें। जब निफ्टी में मोमेंटम लौटे तो वापस ट्रेड करें। अगर इंडेक्स में ट्रेड करना है तो इंट्राडे करें। दोनों तरफ के मौके ढूंढें और छोटी ट्रेड्स ही लें। FIIs की बिकवाली से डरें नहीं, हमने पहले भी ये दौर देखा है। बाजार को अगर बड़ा ट्रिगर मिला तो कवरिंग भी बड़ी होगी। जहां नतीजे अच्छे हैं उन शेयरों को पकड़ें। सबसे बड़ा उदाहरण है: मंगलवार को हिताची के नतीजे। पहले ही चलने के बाद भी हिताची का शेयर 15% भागा। इस बाजार में जो डिलीवर करेगा मार्केट उसे सलामी देगा। जहां भी नतीजे और कमेंट्री कमजोर हैं उन कंपनियों को शॉर्ट भी करें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,650-25,700 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,750-25,800 पर है। पहला सपोर्ट 25,550-25,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,450-25,500 पर है। पहला घंटा देखेंगे और फिर एक्शन प्लान करेंगे। पहले से प्लान किए हुआ ट्रेड नहीं करें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
पहला सपोर्ट 57,500-57,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 57,000-57,200 पर है। पहला रजिस्टेंस 58,000-58,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 58,500-58,700 पर है। अभी के लिए निफ्टी बैंक में कोई ट्रेड नह