Markets

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग्स; Grasim, Paytm, Indigo और RBL Bank समेत इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग्स; Grasim, Paytm, Indigo और RBL Bank समेत इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Last Updated on November 6, 2025 10:38, AM by Pawan

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से ग्रीन रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो नवंबर सीरीज की निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 519.34 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 83,459.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 165.70 प्वाइंट्स यानी 0.64% की फिसलन के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, लुपिन, एलआईसी, एबीबी इंडिया, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, यूपीएल, जाइडस लाइफसाइंसेज, एबॉट इंडिया, अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, कमिंस इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, मैनकाइंड फार्मा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX), सात्विक ग्रीन एनर्जी और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Grasim Industries Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 11.6% बढ़कर ₹804.6 करोड़ और रेवेन्यू 26% उछलकर ₹9,610.3 करोड़ पर पहुंच गया।

One 97 Communications (Paytm) Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 97.74% गिरकर ₹21 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 24.2% उछलकर ₹2,061 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹1345 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन से बढ़कर ₹190 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में पहुंच गई। साथ ही पेटीएम ने पेमेंट्स और प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस के लिए रीयल-टाइम एआई को लेकर ग्रोक (Groq) के साथ साझेदारी की।

InterGlobe Aviation (Indigo) Q2 (Consolidated)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडिगो का कंसालिडेटेड लॉस ₹986.7 करोड़ से बढ़कर ₹2,582.1 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.3% उछलकर ₹18,555.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीटीडीए 54.2% गिरकर ₹1,114.3 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 14.3% से फिसलकर 6% पर आ गया। हालांकि फोरेक्स को निकालकर देखें तो ईबीआईटीडीएआर 42.5% बढ़कर ₹3,800.3 करोड़ और ईबीआईटीडीएआर मार्जिन 15.7% से 20.5% पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक आरबीएल बैंक में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पूरी 3.45% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक साइज $7.8 करोड़ (₹682 करोड़) और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹317 होने की संभावना है।

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस ने एबीबी के साथ अपनी 18 साल पुरानी साझेदारी को और बढ़ाया है।

मार्कसंस फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यूके की रेलॉनकेम को अपने प्रोडक्ट एक्समेस्टेन (Exemestane) 25 मिग्रा फिल्म-कोटेड टैबलेट के लिए यूके की दवा नियामक एमएचआरए से मार्केटिंग का ऑथराइजेशन मिला है। इस दवा का इस्तेमाल रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में हार्मोन-पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज में होता है।

ओर्कला इंडिया के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो सेफक्योर सर्विसेज की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, टीडी पावर सिस्टम्स और वैभव ग्लोबल के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमरो7 की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top