Last Updated on November 5, 2025 16:01, PM by Khushi Verma
Bank Nifty trend : सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद हालिया चार्ट पैटर्न बैंक निफ्टी में चल रहे रुझान में संभावित ठहराव का संकेत दे रह है। लेकिन, निफ्टी इंडेक्स की तुलना में इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर मजबूत बना हुआ है। उनके अनुसार, बैंक निफ्टी नवंबर सीरीज में 59,000 के स्तर को छू सकता है, लेकिन निकट भविष्य में 60,000 की ओर बढ़ना मुश्किल हो सकता है।
क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा को लेकर बुलिश हैं? इसके जवाब में नीलेश जैन ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नया ब्रेकआउट दिया है और औसत से ज़्यादा वॉल्यूम के सहारे नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जो मज़बूत खरीदारी की रुचि का संकेत है। डेली और वीकली दोनों चार्ट्स पर मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स खरीदारी के मूड में बने हुए हैं, जो स्टॉक में लगातार कायम मज़बूती का संकेत देते हैं। इसका पोज़िशनल अपसाइड टारगेट 340 रुपये के आसपास दिख रहा है, जबकि तत्काल सपोर्ट 265 रुपये के स्तर पर है।
क्या आपको इंडियन बैंक इस समय ओवरबॉट लग रहा है? इस पर अपने राय देते हुए नीलेश जैन ने कहा कि इंडियन बैंक एक लगातार अपट्रेंड में है, जो डेली चार्ट पर एक हायर हाई-हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है। यह शेयर वर्तमान में एक अननोन टेरीटरी में कारोबार कर रहा है, जिसका आरएसआई 82 पर पहुंच गया है, जो ओवरबॉट स्थितियों का संकेत देता है। हालांकि, अब एक हल्के ठहराव या मुनाफ़ावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसका ओवरऑल रुझान तेजी का ही है। ऐसे में इसमें गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम कर सकती है। निकट भविष्य में इसके 950 रुपए के ऊपर बढ़ने की संभावना बनी हुई है,जिसमें 810 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।
क्या आपको लगता है कि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स अपनी नई तेजी की शुरुआत में है? इसके जवाब में नीलेश जैन ने कहा कि पीएसयू बैंक इंडेक्स 8,000 के अपने मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर एक नए जोन में प्रवेश कर गया है। इसने 18 महीने लंबे कंसोलीडेशन दायरे से भी ब्रेकआउट दिया है,जो इस जोन में नई मजबूती का संकेत है। इसका अपसाइड टारगेट 9,000 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। जबकि, इसका बेस अब 7,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। उम्मीद है कि नवंबर सीरीज़ में भी तेजी जारी रहेगी।
बैंक निफ्टी ट्रेंड
नीलेश जैन ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी ने हाल ही में एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ और रेजिस्टेंस जोन के पास कई डोजी कैंडल्स बनाए, जो चल रहे रुझान में संभावित ठहराव का संकेत दे रहे हैं। हालांकि, निफ्टी की तुलना में इसका ओवरऑल रुझान अपेक्षाकृत मजबूत बना हुआ है। उनका अनुमान है कि नवंबर सीरीज़ में बैंक निफ्टी 59,000 के स्तर को पार कर जाएगा, हालांकि निकट भविष्य में 60,000 की ओर बढ़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 56,300 के स्तर पर इसके मज़बूत सपोर्ट मौजूद है।