Markets

Stock Crash: एशियाई शेयर बाजारों में कोहराम, सॉफ्टबैंक के शेयर 15% तक टूटे, AI स्टॉक्स में बिकवाली

Stock Crash: एशियाई शेयर बाजारों में कोहराम, सॉफ्टबैंक के शेयर 15% तक टूटे, AI स्टॉक्स में बिकवाली

Last Updated on November 5, 2025 12:00, PM by Khushi Verma

SoftBank Share Price: एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार 5 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp) के शेयर करीब 15% टूट गए। यह गिरावट अमेरिकी बाजारों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के बाद आई है। सॉफ्टबैंक ने दुनिया की कई AI कंपनियों में भारी निवेश किया हुआ है, जिसका सीधा असर उसके शेयरों पर देखने को मिला।

वॉल स्ट्रीट की गिरावट का असर एशिया पर

मंगलवार को वॉल स्ट्रीट यानी अमेरिकी शेयर मार्केट में AI और सेमीकंडक्टर शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। निवेशकों में इन कंपनियों के ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता बढ़ रही है। इसके चलते उन्होंने इन शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी है। इसका असर बुधवार को एशियाई बाजारों में भी साफ देखने को मिला।

सॉफ्टबैंक के शेयरों में 15% की गिरावट के साथ जापानी बाजार में भारी दबाव देखा गया। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर टेस्टिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एडवांटेस्ट (Advantest) के शेयर 8% और चिप बनाने वाली कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स (Renesas Electronics) के शेयर 6% गिरे।

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनियां सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) और SK Hynix के शेयरों में भी 6% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, दोनों कंपनियों के शेयर इस साल अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 80% और SK Hynix 210% तक चढ़ चुके हैं।

ताइवान और चीन में भी बिकवाली

ताइवान की दिग्गज चिप कंपनी TSMC के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 3% तक टूट गए। वहीं चीन में अलीबाबा (Alibaba) और टेनसेंट (Tencent) जैसे दिग्गज टेक शेयर भी दबाव में रहे। अलीबाबा में 3% और टेनसेंट में 2% तक की गिरावट देखने को मिली।

वॉल स्ट्रीट में Palantir और Nvidia की गिरावट

अमेरिका में मंगलवार को पैलंटिर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 8% से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि कंपनी के हालिया तिमाही नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे थे। एनालिस्ट्स का कहना है कि पैलंटिरका वैल्यूएशन बहुत ऊंचा है। यह एक साल के फॉरवर्ड प्राइस-अर्निंग रेशियो के लिहाज से S&P 500 इंडेक्स का “सबसे महंगा स्टॉक” है। साल 2025 में इसका शेयर प्राइस 175% तक बढ़ चुका है।

दिग्गज अमेरिकी निवेशक लुई नेवेलियर ने कहा, “AI सेक्टर में करेक्शन आने का डर है। अगर ऐसा होता है, तो इसका असर पूरे शेयर मार्केट पर पड़ेगा क्योंकि AI कंपनियां इंडेक्स में भारी वेटेज रखती हैं।”

माइकल बरी का बड़ा कदम

अमेरिका में 2008 की वित्तीय मंदी की भविष्यवाणी करने वाले प्रसिद्ध निवेशक माइकल बरी ने पैलंटिर और एनवीडिया (Nvidia) के खिलाफ “शॉर्ट पोजिशन” लेने का ऐलान किया है। इस खबर के बाद Nvidia के शेयर 4% और AMD के शेयर 5% गिर गए

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top