Markets

Share Market: निफ्टी के लिए 25600 का लेवल अहम, एक्सपर्ट्स से जानें कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

Share Market: निफ्टी के लिए 25600 का लेवल अहम, एक्सपर्ट्स से जानें कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

Last Updated on November 5, 2025 12:00, PM by Khushi Verma

Share Market: 4 नवंबर को भारतीय बाज़ार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,459.15 पर और निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेलीकॉम को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पावर, रियल्टी, पीएसयू इंडेक्स 0.5-1% नीचे बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% गिरा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों आज यानी 5 नवंबर 2025 को गुरुपर्व के मौके पर बंद है।

ऐसे में अब गुरुवार को बाजार की चाल कैसे रह सकती है इसपर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि निफ्टी ने 500-600 अंकों के हाई से करेक्शन दिखाया है। निफ्टी 20 DEMA पर खड़ा है। गुरुवार का सत्र निफ्टी के लिए मेक एंड ब्रेक होगा। अगर निफ्टी 20 DEMA को होल्ड नहीं करता है तो बाजार में गिरावट देखने को मिलेगा। क्योंकि निफ्टी में 25600 काफी अहम लेवल है, अगर निफ्टी में रिवर्सल आना है तो यहीं से आएगा।

वहीं बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी बेहतर लग रहा है क्योंकि अभी भी इसने अपना 20 DEMA को पार नहीं किया है। लिहाजा जिन निवेशकों को ट्रेडिंग नजरिए से ट्रेड करना हो वह निफ्टी के बजाए बैंक निफ्टी पर अपनी पोजिशन बना सकते है। बैंक निफ्टी में 58200-58300 का टारगेट दिखा सकता है। लिहाजा इसमें गिरावट पर भी खरीदारी की जा सकती है।

कल इस शेयरों में दिखेगा एक्शन

Max Financial Services – अमित सेठ को Max Financial Services स्टॉक काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि शेयर ने रेंजबाउंड ब्रेकआउट दिया है और अपने सभी मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर में 1570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी। इसमें 1625 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top