Uncategorized

Stock Market Holiday: शेयर बाजार आज खुलेगा या गुरु नानक जयंती के कारण रहेगा बंद? पूरी डिटेल

Stock Market Holiday: शेयर बाजार आज खुलेगा या गुरु नानक जयंती के कारण रहेगा बंद? पूरी डिटेल

Last Updated on November 5, 2025 8:26, AM by Pawan

शेयर बाजार में बुधवार को कामकाज बंद रहेगा। गुरु नानक जयंती ( Guru Nanak Jayanti 2025) के अवसर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही बंद रहेंगे। एनएसई और बीएसई के आधिकारिक ट्रेडिंग कैलेंडर में इस छुट्टी को ‘प्रकाश गुरपूरब श्री गुरु नानक देव’ के नाम से लिस्‍ट किया गया है। इस बंदी के कारण इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग या करेंसी डेरिवेटिव्स जैसे सभी सेगमेंट में पूरे दिन कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी। शेयर बाजार आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार तक खुलते हैं। शनिवार, रविवार और पहले से घोषित छुट्टियों पर बंद रहते हैं। सामान्य ट्रेडिंग अगले कार्य दिवस यानी गुरुवार को फिर से शुरू होगी।

स्थानीय शेयर बाजार में बीते मंगलवार को गिरावट आई थी। बीएसई सेंसेक्स ने 519 अंक का गोता लगाया था। वहीं, निफ्टी भी 25,700 अंक के नीचे आ गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी और एशिया तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू बाजार में गिरावट आई थी।

कहां पहुंच गए थे सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 519.34 अंक यानी 0.62% टूटकर 83,459.15 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 565.72 अंक तक नीचे आ गया था। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 165.70 अंक यानी 0.64% की गिरावट के साथ 25,597.65 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड, इटर्नल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल थे।

एफआईआई की तगड़ी ब‍िकवाली

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई ने सोमवार को 1,883.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,516.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्‍स और हांगकांग का हैंग सेंग टूटकर बंद हुए थे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी कमजोर रुख था। सेंसेक्स सोमवार को 39.78 अंक चढ़ा था। निफ्टी में 41.25 अंक की तेजी थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top