Business

Dalmia Bharat Sugar Q2 Results: मुनाफा घटकर आधा हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़ा; शेयरों पर रहेगी नजर

Dalmia Bharat Sugar Q2 Results: मुनाफा घटकर आधा हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़ा; शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on November 5, 2025 9:48, AM by Khushi Verma

Dalmia Bharat Sugar Q2 Results: डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar and Industries Ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56.3% घटकर ₹23.32 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹53.37 करोड़ का मुनाफा कमाया था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 7.4% बढ़कर ₹988.7 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल ₹920.3 करोड़ था।

EBITDA और मार्जिन में गिरावट

डालमिया भारत की EBITDA सालाना 16.8% घटकर ₹56 करोड़ रह गई, जो पिछले साल ₹67.3 करोड़ थी। EBITDA मार्जिन भी घटकर 5.6% रह गया, जबकि पिछले साल यह 7.3% था।

शुगर सेल्स और डिस्टिलरी कारोबार में ग्रोथ

इस तिमाही में शुगर सेल्स 1.8 लाख मीट्रिक टन (LMT) रही, जो 2% की बढ़त दिखाती है। औसत शुगर नेट सेलिंग रेट (NSR) ₹39.91 प्रति किलो रही, जो पिछले साल से 4% ज्यादा है। वहीं डिस्टिलरी वॉल्यूम 4.02 करोड़ लीटर रही, जो सालाना 3% की बढ़त है।

आधे साल के नतीजे: घाटे में कंपनी

30 सितंबर 2025 तक के आधे साल में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹1,930 करोड़ रहा, जो सालाना 3% ज्यादा है। इस दौरान शुगर सेल्स 3.2 LMT रही, जो 6% घट गई, जबकि औसत NSR 4% बढ़कर ₹39.86 प्रति किलो पहुंच गया। डिस्टिलरी वॉल्यूम्स 12% बढ़कर 9.17 करोड़ लीटर तक पहुंच गईं।

FRP और लागत बढ़ने से घाटा

महाराष्ट्र में FRP (Fair and Remunerative Price) बढ़ने, शुगर रिकवरी घटने और गन्ने पर आधारित डिस्टिलरी के संचालन कम होने से उत्पादन लागत बढ़ गई। इसके चलते कंपनी को 30 सितंबर तक के छह महीनों में ₹63 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ।

हालांकि, इसे बेहतर NSR, ग्रेन डिस्टिलरी में बढ़े वॉल्यूम और यूपीईआरसी द्वारा 1 अप्रैल 2024 से लागू पावर टैरिफ रिवीजन से कुछ राहत मिली।

डालमिया भारत के शेयरों का हाल

डालमिया भारत का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.61% की बढ़त ₹340.00 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 7.04% गिरा है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का 12.48% नीचे आया है। 1 साल में इसने 25.70% नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.77 हजार करोड़ रुपये है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top