Markets

Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 10% टूटा भाव, लगा लोअर सर्किट

Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 10% टूटा भाव, लगा लोअर सर्किट

Last Updated on November 4, 2025 17:48, PM by Khushi Verma

Blue Jet Healthcare Shares: ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है।

सितंबर तिमाही के दौरान ब्लू जेट हेल्थकेयर के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 10.8 फीसदी घटकर 52 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 20.6 फीसदी घटकर 165.4 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 208.2 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 21 फीसदी घटकर 55 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन मामूली रूप से घटकर 33.1% रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 33.3% रहा था।

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Blue Jet Healthcare की शेयर बाजार में लिस्टिंग साल 2023 में हुई थी। यह एक स्पेशल्टी फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर इंग्रेडिएंट्स कंपनी है। कंपनी का मुख्य फोकस कॉन्ट्रास्ट मीडिया, हाई-इंटेंसिटी स्वीटनर्स और रेगुलेटेड मार्केट्स के लिए एडवांस्ड इंग्रेडिएंट्स पर है। हालांकि कंपनी के उत्पाद कुछ खास मार्केट सेगमेंट में आते हैं, लेकिन हालिया तिमाही में कमजोर डिमांड और लागत दबाव ने इसके वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित किया।

शेयरों में भारी गिरावट

कमजोर नतीजों के बाद निवेशकों ने ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में मंगलवार को जोरदार बिकवाली की। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 10 फीसदी टूटकर 606.65 रुपये के स्तप पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में महज 5 फीसदी की मामूली तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top