Last Updated on November 4, 2025 15:02, PM by Khushi Verma
SBI Q2 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। देश के सबसे बड़े पीएसयू लेंडर एसबीआई का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10% उछलकर ₹20,160 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और एनपीए रेश्यो में गिरावट आई है। इसका असर बैंक के शेयरों पर भी दिखा और निचले स्तर से इसने शानदार रिकवरी की। नतीजे आने से पहले यह 0.94% टूटकर ₹941.35 के भाव तक आ गया था। हालांकि नतीजे आते ही इस निचले स्तर से यह 1.85% रिकवर होकर ₹958.80 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। फिलहाल बीएसई पर यह पिछले क्लोजिंग प्राइस (₹950.25) के मुकाबले 0.32% की बढ़त के साथ ₹953.25 पर है।