IPO

Groww का IPO आज से खुला, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹2,984 करोड़, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Groww का IPO आज से खुला, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹2,984 करोड़, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Last Updated on November 4, 2025 11:41, AM by Pawan

Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 4 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 7 नवंबर को बंद होगा। ग्रो अपने आईपीओ से कुल 6,632 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 1,060 करोड़ रुपये को नए शेयर जारी करके जुटाया जाएगा। वहीं इसके मौजूदा निवेशक 55.72 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 95 से 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 150 शेयरों (एक लॉट) के लिए बोली लगा सकते हैं, यानी न्यूनतम निवेश 15,000 रुपये का होगा। इसके बाद वे 150 के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।

Groww IPO: ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और एसेट-लाइट मॉडल के जरिए प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाना चाहती है। FY23 से FY25 के बीच Groww का रेवेन्यू सालाना 85% की दर से बढ़ा है, जबकि प्रॉफिट मार्जिन 45% तक पहुंच गया है। उसने कहा, “100 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह इश्यू 33.8x के P/E रेशियो पर वैल्यूड है।”

वहीं आनंद राठी ने ग्रो के IPO को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि Groww अपने ग्राहक आधार को ऑर्गेनिक तरीके से, यानी कस्टमर रेफरल्स और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के जरिए बढ़ा रहा है। कंपनी आगे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और विविध बनाना चाहती है, इसमें MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी), कमोडिटी डेरिवेटिव्स, API ट्रेडिंग, वेल्थ मैनेजमेंट. बॉन्ड्स और फिक्स्ड-इनकम प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

आनंद राठी का कहना है कि मौजूदा वैल्यूएशन को देखते हुए IPO पूरी तरह प्राइस्ड है, लेकिन ग्रोथ संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी गई है।

100 से अधिक एंकर निवेशकों ने लगाया दांव

Groww ने IPO खुलने से पहले 100 से अधिक एंकर निवेशकों को 2,984 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन एंकर निवेशको को 100 रुपये प्रति शेयर की दर से 29.84 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।

जिन एंकर निवेशकों ने ग्रो के IPO में बोली लगाई है, उनमें HDFC MF, सिंगापुर गवर्नमेंट, कोटक MF, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, एसबीआई MF, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस MF, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, मोतीलाल ओसवाल MF, मिराए एसेट MF, टाटा MF, मॉर्गन स्टैनली, ICICI प्रूडेंशियल MF और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) आदि शामिल हैं।

Groww IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

अनलिस्टेड मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, Groww के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल लगभग 16.5 रुपये प्रति शेयर चल रहा है, जो 100 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 17% अधिक है।

इस हिसाब से संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹116.5 के आसपास रह सकता है। यानी मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट के अनुसार संतुलित लेकिन पॉजिटिव डेब्यू की संभावना है। हालांकि, ध्यान देने योग्य बात यह है कि GMP सिर्फ अनलिस्टेड मार्केट का एक इंडिकेटर होता है और यह जल्दी बदल सकता है।

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top