Last Updated on November 4, 2025 9:40, AM by Khushi Verma
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 4 नवंबर को फ्लैट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 84,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 10 अंक की गिरावट है। ये 25,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और रियल्टी शेयर्स में खरीदारी है।
ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.096% नीचे 52,361 पर और कोरिया का कोस्पी 1.59% नीचे 4,154 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.21% चढ़कर 26,213 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19% नीचे 3,969 पर कारोबार कर रहा है।।
- 3 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.48% गिरकर 47,336 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.46% और S&P 500 0.17% चढ़कर बंद हुए।
कल बाजार में फ्लैट कारोबार
शेयर बाजार में कल यानी 3 नवंबर को फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 84,000 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 41 अंक की मामूली तेजी रही। ये 25,763 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है। सरकारी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT और FMCG शेयर्स में बिकवाली रही।
