Last Updated on November 4, 2025 8:56, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के साथ शुरुआत की संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 39.78 प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़त के साथ 83,978.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.25 प्वाइंट्स यानी 0.16% के उछाल के साथ 25,763.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और कुछ के कल आएंगे और और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), इंडियन होटल्स कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), वन मोबिक्विक सिस्टम्स, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एलेम्बिक फार्मा, बर्जर पेंट्स इंडिया, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, शैलेट होटल्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और सुजलॉन एनर्जी आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
कल इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, ब्रिटानिया, अरबिंदो फार्मा, एस्ट्रल, बीईएमएल, ब्लैक बक, ब्लू स्टार, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, सीएसबी बैंक, डेल्हीवरी, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर, पीरामल फार्मा, सिंजेन इंटरनेशनल और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया कल यानी 5 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी
Bharti Airtel Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर भारती एयरटेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 89% बढ़कर ₹6,791.7 करोड़ और रेवेन्यू 25.7% उछलकर ₹52,145.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35.3% बढ़कर ₹29,561.4 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 400 बीपीएस बढ़कर 52.7% से 56.7% पर पहुंच गया। टेलीकॉम कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू 9.8% बढ़कर ₹256 पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी को इंडस टावर्स में 5% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई।
Titan Company Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59.1% बढ़कर ₹1,120 करोड़ और रेवेन्यू 28.8% उछलकर ₹18,725 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51.7% बढ़कर ₹1,875 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 400 बीपीएस बढ़कर 8.5% से 10.01% पर पहुंच गया।
Power Grid Corporation of India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पावर ग्रिड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6% गिरकर ₹3,566 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1.8% उछलकर ₹11,476 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेय पर ₹4.5 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
मंथली ऑटो सेल्स
Hero MotoCorp (October YoY)
अक्टूबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स 6.4% गिरकर 6.35 लाख यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 8% फिसलकर 6.04 लाख यूनिट्स पर आ गई लेकिन निर्यात 42.8% बढ़कर 30,979 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
सिप्ला ने ₹110.65 करोड़ में इंजपेरा हेल्थसाइंसेज में 100% हिस्सेदारी के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है।
लेमन ट्री होटल्स ने उत्तराखंड में अपनी नौवीं होटल प्रॉपर्टी- लेमन ट्री होटल, मॉल ऑफ देहरादून, देहरादून-लॉन्च की है। इसमें 98 कमरे हैं। इस होटल का काम इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स देख रही है।
इन्फो एज इंडिया अपनी सहायक कंपनी रेडस्टार्ट लैब्स (इंडिया) में ₹100 करोड़ का निवेश करेगी। रेडस्टार्ट लैब्स एक इंटरनेट कंपनी है जो टेक कंपनियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश करती है।
गेम चेंजर्स टेक्सफैब के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज कोल इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सुंदरम फास्टनर्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा आज क्यूब हाईवेज ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो पार्श्व एंटरप्राइजेज के स्पिन ऑफ की एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।