Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भारतीय फार्मा और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एवं मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट्स में लगातार बढ़ोतरी, नए क्लाइंट्स की एंट्री और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार के चलते इस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सेगमेंट की रफ्तार और तेज हुई है।
ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की 5 कंपनियों डिवीज लैब्स (Divi’s Labs), एंथम बायोसाइसेंज (Anthem Biosciences), साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences), पिरामल फार्मा (Piramal Pharma) और न्यूलैंड लैब्स (Neuland Labs) को लेकर अपनी राय दी है।
ब्रोकरेज ने कहा कि इन कंपनियों ने हाल के महीनों में कई अहम प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं। ये कंपनियां छोटे और जटिल केमिकल्स, दोनों तरह के सेगमेंट्स में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं।
JM फाइनेंशियल का अनुमान
जेएम फाइनेंशियल ने इस सेक्टर के लिए मजबूत आउटलुक जारी किया है। इसके मुताबिक FY25 से FY28 के बीच CRDMO कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ 17% CAGR और EBITDA ग्रोथ 24% CAGR रहने की उम्मीद है। अगले तीन सालों में कंपनियां लगभग 15,000 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करेंगी, जो पिछले तीन सालों की तुलना में 37% ज्यादा होगा। यह निवेश नई फार्मा पार्टनरशिप्स और हाई-वैल्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट में किया जाएगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि Sai Life Sciences, Anthem Biosciences और Divi’s Labs इस सेक्टर में सबसे बेहतर स्थिति में हैं। साई लाइफ साइंसेज अपनी R&D क्षमता, ग्लोबल नेटवर्क और बड़े स्तर की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। एंथम बायोसाइंसेज की पहचान उसके विविध पोर्टफोलियो और इंडस्ट्री-लीडिंग मार्जिन्स से है। डिवीज लैब्स अपनी स्केल और मजबूत पाइपलाइन से ग्रोथ को गति दे रही है।
Piramal Pharma अपनी ऑन-पेटेंट दवाओं के पोर्टफोलियो में तेजी ला रही है और विदेशी यूनिट्स का बेहतर उपयोग कर रही है। वहीं, Neuland Labs पेप्टाइड डेवलपमेंट और क्षमता विस्तार पर ध्यान दे रही है, जिससे यह उच्च गुणवत्ता वाला स्मॉल-कैप विकल्प बनकर उभर रही है।
JM Financial के टॉप स्टॉक पिक्स
JM फाइनेंशियल ने साई लाइफ साइंसेज को Buy रेटिंग के साथ 1,197 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं उसने डिवीज लैब्स का शेयर Buy रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 7,699 रुपये रखा है। पिरामल फार्मा के शेयर को ब्रोकरेज ने 313 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं न्यूलैंड लैब्स के शेयर को ब्रोकरेज ने 19,053 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है।
इसके अलावा ब्रोकरेज ने एंथम बायोसाइंसेज के शेयर को Add रेटिंग दी है और इसके लिए 782 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।