Markets

Stocks to Watch: मंगलवार 4 नवंबर को इन 13 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार 4 नवंबर को इन 13 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on November 3, 2025 22:47, PM by Pawan

 

Stocks to Watch: मंगलवार, 4 नवंबर को बाजार में कई कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी, जिन्होंने तिमाही नतीजों में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है या बड़े ऐलान किए हैं। इनमें टाइटन, भारती एयरटेल, हिटाची एनर्जी, और वॉकहार्ट जैसी दिग्गज नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में किन 13 स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेगी।

Titan Company Ltd

टाटा ग्रुप की Titan Company Ltd का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹1,006 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी ने कंपनी की कमाई को मजबूत बढ़त दी। Tanishq और CaratLane जैसे ज्वेलरी ब्रांड्स की मालिक टाइटन का रेवेन्यू 25% बढ़ाकर ₹16,534 करोड़ हो गया।

Bharti Airtel

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा तिमाही आधार पर 14.2% बढ़कर ₹6,791 करोड़ हो गया है। कुल आय 5.4% बढ़कर ₹52,145 करोड़ हो गई। कंपनी का ARPU (प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू) भी ₹250 से बढ़कर ₹256 रहा।

Hitachi Energy

हिटाची एनर्जी का मुनाफा ₹52 करोड़ से बढ़कर ₹264 करोड़ हो गया, यानी पांच गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी। कंपनी का रेवेन्यू भी 18% उछलकर ₹1,553 करोड़ से ₹1,832.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Cipla

फार्मा कंपनी सिप्ला ने बताया कि वह Inzpera Healthsciences Limited में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील लगभग ₹120 करोड़ में होगी। अधिग्रहण के बाद Inzpera, सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी।

Wockhardt Ltd

दवा कंपनी Wockhardt Ltd का नेट प्रॉफिट ₹82 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में उसे ₹108 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू ₹782 करोड़ पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के ₹738 करोड़ से अधिक है। EBITDA 58% बढ़कर ₹160 करोड़ हो गया और मार्जिन 13.7% से सुधरकर 20.5% पर पहुंच गया

Bharti Hexacom

भारती हेक्साकॉम का मुनाफा तिमाही आधार (QoQ) पर 7.5% बढ़कर ₹421 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में ₹392 करोड़ था। कंपनी की कुल आय 2.4% बढ़कर ₹2,317 करोड़ रही। सोमवार को शेयर 0.49% बढ़कर ₹1,870 पर बंद हुआ।

Gallantt Ispat

Gallantt Ispat का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 82% बढ़कर ₹88.9 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹48.9 करोड़ था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7.4% बढ़कर ₹1,012.8 करोड़ रहा और EBITDA भी 34.8% बढ़कर ₹131.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Zydus Lifesciences

जायडस लाइफसाइंसेज का बोर्ड 6 नवंबर 2025 को होने वाली बैठक में ₹5,000 करोड़ तक फंड जुटाने पर विचार करेगा। यह फंड QIP, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया जा सकता है।

Niva Bupa Health Insurance

इंश्योरेंस कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹35.3 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹13 करोड़ का मुनाफा हुआ था। हालांकि कंपनी के ग्रॉस प्रीमियम्स में 3.7% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,843 करोड़ रहा।

Gland Pharma

फार्मा कंपनी ग्लैंड फार्मा का मुनाफा सितंबर तिमाही में 12.3% बढ़कर ₹184 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹164 करोड़ था। कंपनी की आय 5.8% बढ़कर ₹1,486.8 करोड़ हो गई।

City Union Bank

सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 15.1% बढ़कर ₹329 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹285 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 14.4% बढ़कर ₹666.5 करोड़ रही।

Kirloskar Brothers

किर्लोस्कर ब्रदर्स का मुनाफा 25.8% घटकर ₹71 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹96 करोड़ था। हालांकि कंपनी की कुल आय मामूली 0.8% बढ़कर ₹1,027 करोड़ रही। सोमवार को शेयर 1.36% चढ़कर ₹1,900 पर बंद हुआ।

Arvind Smartspaces

अरविंद स्मार्टस्पेसेस का मुनाफा सालाना आधार पर 65% घटकर ₹14 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹41 करोड़ था। कंपनी की आय भी 47% गिरकर ₹140.5 करोड़ रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top