Markets

Nifty Outlook: 4 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 4 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on November 3, 2025 22:53, PM by Pawan

Nifty Outlook: दो दिन की लगातार गिरावट के बाद सोमवार को निफ्टी 50 में थोड़ी राहत दिखी। बाजार सीमित दायरे में रहा, लेकिन टोन पॉजिटिव रहा। इंडेक्स की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन शुरुआती गिरावट से संभलते हुए यह दिन के निचले स्तर 25,645 से तेजी दिखाते हुए ऊपर आया। आखिरी घंटे में बढ़त थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन निफ्टी आखिर में 41 अंक ऊपर 25,763 पर बंद हुआ।

अब मंगलवार, 4 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ और अब निवेशकों की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार प्रदर्शन

ब्रॉडर मार्केट्स ने सोमवार को बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 60,400 तक पहुंचा। यह पिछले करीब एक साल यानी 1 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। यह 462 अंकों की बढ़त के साथ 60,287 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप100 इंडेक्स भी 0.7% ऊपर रहा। लार्जकैप शेयरों में हालांकि सुस्ती बनी रही।

रियल्टी सेक्टर सबसे मजबूत

ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। सिर्फ FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी इंडेक्स में मामूली गिरावट आई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.2% बढ़ा, जो अच्छे तिमाही नतीजों और मजबूत बिक्री से सपोर्ट हुआ।

PSU बैंक इंडेक्स में 2% की तेजी आई, क्योंकि सरकार की ओर से सेक्टर को समर्थन और संभावित मर्जर की खबरों से सेंटिमेंट मजबूत हुआ। फार्मा सेक्टर भी दो दिन की प्रॉफिट बुकिंग के बाद 1.3% ऊपर बंद हुआ।

ऑटो सेक्टर और तिमाही नतीजों का असर

मैक्रो डेटा के हिसाब से, अक्टूबर में कार सेल्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं। सालाना आधार पर 17% की बढ़ोतरी हुई। इसकी वजह त्योहारों की मजबूत मांग और हाल में जीएसटी में कटौती रही।

अब तक निफ्टी की 27 कंपनियां अपने सितंबर तिमाही (Q2) के नतीजे जारी कर चुकी हैं। इनकी कुल प्रॉफिट ग्रोथ 5% सालाना आधार पर रही, जो अनुमानित 6% से थोड़ी कम है।

निवेशकों की नजर अब कहां

अब निवेशकों का ध्यान भारत के मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा और अमेरिका की JOLTS जॉब ओपनिंग रिपोर्ट पर है। मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन और इंडियन होटल्स जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार की दिशा इस वक्त चल रहे अर्निंग सीजन पर निर्भर करेगी। अगर भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कोई पॉजिटिव खबर आती है तो सेंटीमेंट और बेहतर हो सकता है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी में शॉर्ट टर्म अपट्रेंड फिलहाल बरकरार है। आने वाले सेशंस में निफ्टी एक बार फिर हालिया हाई 26,100 को टेस्ट कर सकता है। फिलहाल इसका तत्काल सपोर्ट 25,650 पर है।

Asit C. Mehta Investment Intermediates के हृषिकेश येदवे ने कहा, ‘अगर इंडेक्स 25,645 के ऊपर बना रहता है तो एक रिलीफ रैली देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर यह लेवल नीचे टूटता है, तो कमजोरी बढ़कर 25,450-25,400 तक जा सकती है, जहां अगला डिमांड जोन है। ऊपर की ओर 26,100 एक बड़ी रेजिस्टेंस है, और किसी भी उछाल का इस्तेमाल प्रॉफिट बुकिंग के लिए किया जा सकता है।’

‘बाय ऑन डिप्स’ की सलाह

Angel One के राजेश भोसले ने ‘बाय ऑन डिप्स’ स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी। उनके मुताबिक, 25,650-25,600 का जोन इमीजिएट सपोर्ट है और 25,500 एक स्ट्रॉन्ग बेस है। वहीं, 25,900–26,000 के आसपास रेजिस्टेंस है और 26,200-26,300 का जोन बड़ी बाधा की तरह काम करेगा।

Centrum Broking के नीलेश जैन के अनुसार, 25,800 एक अहम रेजिस्टेंस लेवल है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर क्लोजिंग देता है तो अगला टारगेट 25,900-26,000 तक जा सकता है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top