Business

Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 43% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 43% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on November 3, 2025 19:57, PM by Pawan

Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने 3 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹1,006 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। सोने की कीमतों में तेज उछाल ने कंपनी के मुनाफे को बड़ा बूस्ट दिया।

टाइटन का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹16,534 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹13,215 करोड़ थी।

त्योहारों की मांग से मिला बूस्ट

टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटारमण ने कहा कि तिमाही की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सितंबर में त्योहारों की जल्दी शुरुआत से प्रदर्शन में सुधार हुआ। नवरात्रि के दौरान मांग खास तौर पर मजबूत रही, जिससे कंपनी को Q2FY26 में 21% की ग्रोथ हासिल हुई।

उन्होंने कहा कि टाइटन का ज्वेलरी बिजनेस- तनिष्क, मिया, जोया और कैरटलेन को इसका सबसे अधिक फायदा हुआ।

Damas में स्टेक खरीदने की योजना

सितंबर तिमाही में टाइटन ने GCC (Gulf Cooperation Council) क्षेत्र की प्रमुख और भरोसेमंद ब्रांड Damas Jewellery में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की योजना का ऐलान किया। कंपनी का कहना है कि यह कदम ग्लोबल विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है और ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने के उसके लक्ष्य को मजबूत करेगा।

ज्वेलरी पोर्टफोलियो में 21% की ग्रोथ

टाइटन के मुताबिक, ‘ज्वेलरी पोर्टफोलियो 21% बढ़कर ₹14,092 करोड़ पर पहुंच गया। यह ऊंची सोने की कीमतों के बावजूद त्योहारों के दौरान मजबूत मांग को दिखाता है। इसमें बुलियन और डिजी-गोल्ड बिक्री शामिल नहीं है।’

टाइटन के शेयरों का हाल

टाइटन का शेयर 3 नवंबर को एनएसई पर 0.4% गिरकर ₹3,731.4 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 12.33% चढ़ा है। वहीं, 1 साल में इसने 15.81% का रिटर्न दिया है। टाइटन का मार्केट कैप 3.31 लाख करोड़ रुपये है।

टाइटन का बिजनेस क्या है

टाइटन कंपनी लिमिटेड टाटा ग्रुप की एक प्रमुख कंज्यूमर गुड्स कंपनी है, जो ज्वेलरी, घड़ियों, आईवियर और वेयरेबल्स के बिजनेस में काम करती है। इसकी सबसे बड़ी पहचान इसके ज्वेलरी ब्रांड्स Tanishq, Mia, Zoya और CaratLane से है।

इसके अलावा कंपनी के पास Titan, Fastrack, Sonata जैसे पॉपुलर वॉच ब्रांड्स और Titan Eye+ जैसी आईवियर चेन भी हैं। हाल के वर्षों में कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट और लग्जरी सेगमेंट में भी तेजी से विस्तार किया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top