Last Updated on November 3, 2025 17:07, PM by Pawan
Lenskart IPO: आईवियर रिटेल चेन लेंसकार्ट का ₹7,278 करोड़ का IPO खुलने के दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। आज इसका दूसरा दिन है और यह निवेशकों के बीच धूम मचाए हुए है। सुबह 11:15 बजे तक यह पब्लिक इश्यू करीब 1.5 गुना (146%) सब्सक्राइब हो चुका था। इस आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों में दिखा, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटे को 2 गुना से अधिक (224%) भर दिया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 1.4 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 102% सब्सक्राइब हुआ।
आईपीओ की महत्वपूर्ण डिटेल्स
इश्यू साइज: लेंसकार्ट कुल ₹7,278 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लाई है, जिसमें ₹2,150 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि मौजूदा निवेशक 12.75 करोड़ शेयरों का ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) कर रहे हैं।
प्राइस बैंड: शेयर का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसके ऊपरी बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹70,000 करोड़ बैठता है।
निवेश: निवेशक कम से कम 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,874 की आवश्यकता होगी।
IPO खुला: 31 अक्टूबर
IPO बंद: 2 नवंबर
शेयरों का अलॉटमेंट: 5 नवंबर
लिस्टिंग: 10 नवंबर
एंकर निवेशक: IPO खुलने से एक दिन पहले, लेंसकार्ट ने गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, ब्लैक रॉक, गोल्डमैन सैक्स सहित 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268.4 करोड़ जुटाए, जो कंपनी में बड़े निवेशकों का मजबूत विश्वास दिखाता है
उच्च वैल्यूएशन बनी हुई है चिंता की वजह
कई विश्लेषकों ने कंपनी के उच्च वैल्यूएशन पर चिंता व्यक्त की है, जो वित्तीय वर्ष 2025 की कमाई के आधार पर 230 के P/E (प्राइस-टू-अर्निंग) अनुपात को दर्शाता है। एक इंटरव्यू के दौरान जब कंपनी के सीईओ पीयूष बंसल से इस महंगे वैल्यूएशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कंपनी के 90% EBITDA CAGR और आईवियर मार्केट के दीर्घकालिक विकास क्षमता की बात कही। विभावंगल अनुकूलकरा के सिद्धार्थ मौर्य ने कहा कि कंपनी का ओमनी-चैनल विस्तार और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच मजबूत है, लेकिन निवेशकों को यह देखना होगा कि क्या इसके यूनिट इकोनॉमिक्स और मार्जिन बढ़ती परिचालन लागत और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को झेल पाएंगे।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की शिवानी न्याती ने मजबूत व्यावसायिक बुनियाद के बावजूद, ‘हाई वैल्यूएशन’ के कारण IPO को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी।
एसबीआई सिक्योरिटीज और निर्मल बंग जैसे ब्रोकरेज हाउस ने उच्च वैल्यूएशन को स्वीकार किया, लेकिन कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, नेतृत्व और अंतर्राष्ट्रीय विस्तार को देखते हुए ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है।
लेंसकार्ट भारत के तेजी से बढ़ते और काफी हद तक असंगठित आईवियर बाजार में एक मार्केट लीडर है। इसका टेक्नोलॉजी-फोकस्ड ओमनी-चैनल मॉडल है और इसे बड़े निवेशकों का समर्थन मजबूत है। हालांकि मौजूदा P/E 230 का वैल्यूएशन बहुत महंगा है, जो कंपनी से भविष्य में जबरदस्त और निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद रखता है। विशेषज्ञों का मानना है कि लिस्टिंग गेन सीमित हो सकता है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम में आई गिरावट
ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर IPO मूल्य से 14.18% से 21.14% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे। हालांकि, यह GMP IPO खुलने के दिन के 23.63% के मुकाबले काफी कम है, जिससे लिस्टिंग गेन पर थोड़ा दबाव दिख रहा है। वैसे फिर भी इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को फिलहाल करीब 15% से ज्यादा का मुनाफा मिलने का संकेत मिल रहा है।