Last Updated on November 3, 2025 15:03, PM by Khushi Verma
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 268 प्रतिशत बढ़कर 1765.71 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 479.53 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9129.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 7304.77 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 8375.59 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 7028.33 करोड़ रुपये के थे। अंबुजा सीमेंट्स में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।