Last Updated on November 3, 2025 11:38, AM by Pawan
Market today : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 अंक सुधरकर 25750 के करीब कारोबार कर रहा है। M&M, SBI, SHRIRAM FINANCE और ONGC जैसे शेयरों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की बढ़त नजर आ रही है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक नतीजों के दम पर गोदरेज कंज्यूमर जोर से भागा है। ये शेयर 5 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही रिजल्ट के बाद BPCL और फीनिक्स मिल्स में मजबूती दिख रही है। उधर LIC हाउसिंग, सिंजीन में भी तेजी है। यूनियन बैंक और HPCL में भी रौनक है।
आज PSU बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी है। ये दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है। साथ ही मेटल, फार्मा और कैपिटल मार्केट शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। लेकिन IT, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।
11 बजे के आसपास सेंसेक्स 29.40 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 83,968.11 पर और निफ्टी 25.25 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 25,747.35 पर दिख रहा था। लगभग 2005 शेयरों में तेजी आई थी, 1585 शेयरों में गिरावट नजर आ रही थी और 191 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
नतीजों का असर
नतीजों के बाद ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के चलते श्रीराम फाइनेंस भी भागा है। ये शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। वहीं रिजल्ट के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा करीब 4 फीसदी चला है। लेकिन Q2 नतीजों के बाद पतंजली फूड्स, टाटा केमिकल्स और JK सीमेंट में मुनाफावसूली देखने को मिली है।
एक्सपर्ट की राय
बाजार जानकारों का अनुमान है कि इस सप्ताह बाजार सीमित दायरे में कारोबार करेगा, हालांकि थोड़ा सकारात्मक रुख देखने को मिल सकता है। निवेशक ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेश और आगामी घरेलू आंकड़ों पर नजर रखेंगे। इस सप्ताह बाजार का सबसे ज्यादा फोकस मासिक ऑटो बिक्री आंकड़ों पर रहेगा। यह त्यौहारी सीजन का एक बड़ा अहम इंडीकेटर है। साथ ही एसबीआई, भारती एयरटेल, टाइटन और टाटा केमिकल्स जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी नजर रहेगी।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि अक्टूबर में एक्सचेंजों के जरिए हुई कुल खरीदारी के आंकड़ों का मतलब यह नहीं है कि एफआईआई आगे भी खरीदारी के मूड में रहेंगे। भारत का तुलनात्मक रूप से महंगा वैल्यूएशन उन्हें फिर से बिकवाली के लिए उकसा सकता है। उनका रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत की कॉर्पोरेट आय में ग्रोथ कैसी रहती है।
उन्होंने आगे कहा कि अब कंपनियों की अर्निंग्स में सुधार के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं। अगर मांग में मज़बूती जारी रही तो अर्निंग में सुधार होगा, जिससे वैल्यूएशन ज़्यादा वाजिब होगा। ऐसे में, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) फिर से खरीदार बन सकते हैं।
वीके विजयकुमार ने यह भी कहा कि हाल ही में हुई ट्रंप-शी जिनपिंग शिखर वार्ता से “अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में केवल एक अस्थायी विराम आया है,कोई पूर्ण समझौता नहीं हुआ है। इस घटनाक्रम का अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह अभी देखा जाना बाकी है।
विजयकुमार ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि ऑटो सेक्टर में लगातार अच्छा रुझान बना है। ऑटोमोबाइल, खास तौर से छोटी कारों की मांग उम्मीद से भी अच्छी रही है,जिससे ऑटो शेयरों में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
एक्सिस सिक्योरिटीज़ के राजेश पलवीय का कहना है कि तकनीकी नजरिए से 26,000 से ऊपर की मजबूत चाल निफ्टी को 26,100-26,300 के स्तरों की ओर बढ़ा सकती है। उनका मानना है कि चालू सप्ताह में निफ्टी मिले-जुले रुझान के साथ 26,000 और 25,500 के बीच कारोबार करेगा। वीकली आरएसआई अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है,जो ओवरऑल तेजी का संकेत दे रहा है।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।