Markets

Vedanta का शेयर Q2 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग रखी बरकरार

Vedanta का शेयर Q2 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग रखी बरकरार

Last Updated on November 3, 2025 11:43, AM by Khushi Verma

माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर 3 नंवबर को 3 प्रतिशत तक चढ़कर 509.70 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद CLSA ने शेयर के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 580 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। वेदांता का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 38 प्रतिशत घटकर 3479 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 5,603 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 40464 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 38934 करोड़ रुपये थी। ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि सितंबर 2025 तिमाही में वेदांता का EBITDA उम्मीदों के अनुरूप रहा और कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में 6 अरब डॉलर से अधिक का EBITDA मिलने का अनुमान है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में वेदांता के एल्युमीनियम, बिजली और जिंक कारोबार में विस्तार और बैकवर्ड इंटीग्रेशन का भी जिक्र किया है। साथ ही कंपनी की डीमर्जर प्रक्रिया वित्त वर्ष 2026 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद जताई है।

Vedanta शेयर 3 महीनों में 20 प्रतिशत चढ़ा

वेदांता का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 116 प्रतिशत और 3 महीनों में करीब 20 प्रतिशत चढ़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top