Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते 5 आईपीओ की एंट्री, क्या Groww करेगा पैसा ग्रो? जानें कौन-कौन से इश्यू हैं लाइन में और कितना है जीएमपी

IPO Calendar: अगले हफ्ते 5 आईपीओ की एंट्री, क्या Groww करेगा पैसा ग्रो? जानें कौन-कौन से इश्यू हैं लाइन में और कितना है जीएमपी

Last Updated on November 2, 2025 15:03, PM by Khushi Verma

Next Week IPO: शेयर मार्केट में अगले हफ्ते आईपीओ की फिर से बरसात होने वाली है। अगले हफ्ते कुल 5 आईपीओ खुलेंगे। वहीं 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ
 
नई दिल्ली: अगले हफ्ते 5 आईपीओ एंट्री मारने जा रहे हैं। इनमें मेन बोर्ड से फिनटेक कंपनी Groww (ग्रो) और Pine Labs (पाइन लैब्स) का आईपीओ भी शामिल है। वहीं एमएसई सेगमेंट से 3 आईपीओ खुलेंगे। इसके अलावा 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। सबसे ज्यादा चर्चा ग्रो आईपीओ की है। बाजार में अभी थोड़ी उथल-पुथल है और नए नियम भी आ रहे हैं। ऐसे में यह IPO एक बड़ी परीक्षा होगी। अगले हफ्ते करीब 6800 करोड़ रुपये के आईपीओ आने वाले है

1. Groww IPO

मेन बोर्ड से Groww का आईपीओ मंगलवार 4 नवंबर को खुलेगा और शुक्रवार 7 नवंबर को बंद होगा। इसकी पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures है। यह आईपीओ 6632 करोड़ रुपये का है। इसका प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये के बीच है। इसमें कुछ नए शेयर और कुछ ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। एक लॉट में 150 शेयर हैं। इसके लिए कम से कम 15000 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करवा सकता है। यह आईपीओ BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर 12 नवंबर को लिस्ट हो सकता है।

2. Pine Labs Ltd IPO

यह भी मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 2,088.23 रुपये है। कंपनी के ज्यादातर शेयर फ्रेश हैं। वहीं ओएफएस के तहत भी कुछ शेयर जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने अभी इसका प्राइस बैंड जारी नहीं किया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 14 नवंबर को लिस्ट हो सकता है।

एसएमई सेगमेंट में भी खुलेंगे आईपीओ

अगले हफ्ते तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट से भी खुल रहे हैं। Curis Lifesciences का आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। इसके शेयर की कीमत 120 से 128 रुपये के बीच रखी गई है। यह आईपीओ करीब 27.52 करोड़ रुपये का है। फिनटेक कंपनी Finbud Financial Services का आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 71.68 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 140 से 142 रुपये के बीच रखी गई है। Shreeji Global FMCG का आईपीओ 4 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। इसका आईपीओ साइज 85 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 120 से 125 रुपये के बीच है।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

ग्रे मार्केट में ग्रो के आईपीओ को अच्छा भाव मिल रहा है। इसका जीएमपी 16.7 रुपये है। यानी यह शेयर 16.70% की तेजी के साथ 116.7 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी यह लिस्टिंग पर निवेशकों को मुनाफा दे सकता है। बाकी आईपीओ का जीएमपी अभी खुला नहीं है। हो सकता है कि एक-दो दिन में बाकी आईपीओ का भी जीएमपी सामने आ जाए।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते नए आईपीओ के अलावा 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। जिन आईपीओ की लिस्टिंग होगी, वे इस प्रकार हैं:
Orkla India IPO: यह आईपीओ BSE और NSE पर 6 नवंबर को लिस्ट होगा।
Studds Accessories IPO: इसकी भी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। यह 7 नवंबर हो लिस्ट होगा।
Jayesh Logistics IPO: इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 3 नवंबर को होगी।
Game Changers Texfab IPO: यह आईपीओ BSE SME पर 4 नवंबर को लिस्ट होगा।
Safecure IPO: इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी। यह 6 नवंबर को लिस्ट होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top