Your Money

Loan Agreement को बिना समझे साइन करना हो सकता है महंगा, जानें जरूरी बातें

Loan Agreement को बिना समझे साइन करना हो सकता है महंगा, जानें जरूरी बातें

Last Updated on November 2, 2025 7:40, AM by Khushi Verma

लोन लेते समय अधिकांश लोग केवल ब्याज दर और EMI पर ध्यान देते हैं, लेकिन लोन एग्रीमेंट में छुपे नियम और शर्तें आपके वित्तीय भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए, बिना पूरी तरह समझे लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

ब्याज दर और चार्जिंग की प्रक्रिया

लोन एग्रीमेंट में ब्याज दर फिक्स्ड या फ्लोटिंग हो सकती है। फिक्स्ड ब्याज दर तय समय तक स्थिर रहती है जबकि फ्लोटिंग ब्याज बाजार के हिसाब से बदलती रहती है। इसके अतिरिक्त ब्याज की गणना रोज, महीने या सालाना आधार पर हो सकती है, जो आपकी ईएमआई को प्रभावित करती है।

अधिकांश बैंक लोन प्रीपेमेंट पर शुल्क लेते हैं। एग्रीमेंट में यह स्पष्ट होता है कि जल्दी लोन चुकाने पर आपको कितना फायदा या नुकसान होगा। इसलिए प्रीपेमेंट संबंधी नियमों को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है।

हिडन चार्ज और फीस

एग्रीमेंट में प्रोसेसिंग फीस, डॉक्युमेंटेशन चार्ज, लेट पेमेंट पेनल्टी, चेक बाउंस चार्ज जैसी कई छिपी लागतें हो सकती हैं। इन्हें नजरअंदाज करने पर बाद में अप्रत्याशित खर्चों का सामना करना पड़ सकता है।

सिक्योर्ड लोन और डिफॉल्ट क्लॉज

होम लोन या कार लोन जैसे सिक्योर्ड लोन में डिफॉल्ट होने पर बैंक आपके संपत्ति पर दावा कर सकता है। एग्रीमेंट में ‘डिफॉल्ट’ की परिभाषा, नतीजे और पेनल्टी का विवरण होता है, इसलिए इसे ध्यान से समझना जरूरी है।

फ्लेक्सिबिलिटी और उधारकर्ता के अधिकार

कुछ लोन में EMI हॉलिडे, स्टेप-अप/स्टेप-डाउन EMI, या बैलेंस ट्रांसफर जैसी सुविधा होती है, जबकि कुछ में नहीं। विवाद की स्थिति में सेटलमेंट प्रक्रिया का दायरा भी एग्रीमेंट में उल्लेखित होता है।

लोन एग्रीमेंट सिर्फ एक औपचारिक दस्तावेज नहीं, बल्कि आपका वित्तीय भविष्य तय करने वाला महत्वपूर्ण कागज है। इसे बिना पढ़े या समझे साइन करने से बचें और अपनी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top