Last Updated on October 31, 2025 18:07, PM by Pawan
Vedanta Q2 Results: आज कारोबारी नतीजे आने से पहले ही शुरुआती तेजी के बाद उठा-पटक वाले मार्केट में वेदांता के शेयर भी रेड जोन में आ गए। हालांकि जैसे ही सामने आया कि सितंबर तिमाही में अनिल अग्रवाल की दिग्गज माइनिंग कंपनी का मुनाफा करीब 59% गिर गया तो इसके शेयर धड़ाम हो गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़ने के बावजूद मुनाफे को करारा शॉक लगा। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 3.13% टूटकर ₹491.05 पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और दिन के आखिरी में यह 2.46% की गिरावट के साथ ₹494.45 (Vedanta Share Price) पर बंद हुआ है।
Vedanta Q2 Results: खास बातें
चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में वेदांता का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37.91% गिरकर ₹3,479 करोड़ पर आ गया। हालांकि इसमें नॉन-कंट्रोलिंग इंटेरेस्ट्स की बड़ी हिस्सेदारी और इसके ₹1681 करोड़ को निकालकर बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा (वेदांता के ओनर्स के लिए एट्रिब्यूटेबल) 58.69% गिरकर ₹1,798 करोड़ पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट में नॉन-कंट्रोलिंग इंटेरेस्ट ₹1,251 करोड़ था। हालांकि ध्यान दें कि मुनाफे में यह गिरावट सितंबर तिमाही में ₹2,067 करोड़ के वन-टाइम कॉस्ट के चलते आई। अब ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 5.94% उछलकर ₹39,868 करोड़ पर पहुंच गया।