Last Updated on October 31, 2025 9:08, AM by Pawan
Market Trade setup : फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों के बाद, निफ्टी में 30 अक्टूबर को कोई फॉलो थ्रू खरीदारी नहीं देखने को मिली यह 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ। बाजार के सतर्क रुख को देखते हुए,तेजी के अगले चरण की शुरुआत से पहले इंडेक्स कुछ सत्रों तक सपाट रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 26,000 से नीचे रहता है, तो 25,800-25,700 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है, जिसके बाद 25,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। हालांकि, 26000 से ऊपर जाने से 26,100-26,300 की ओर का रास्ता खुल सकता है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,847, 25,803 और 25,731
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,990, 26,034 और 26,105
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 58,247, 58,326 और 58,452
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 57,994, 57,915 और 57,788
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,739, 60,148
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,394, 56,662
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.63 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,500 की स्ट्राइक पर 77.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 10.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
58,000 की स्ट्राइक पर 17.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX, दो महीने बाद 12 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। ये धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहा है। ये बाजार के लिए सावधानी का संकेत है। हालांकि, 13 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम तेजड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। कल यह इंडेक्स 0.79 प्रतिशत बढ़कर 12.07 पर पहुंच गया।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात 30 अक्टूबर को गिरकर 0.75 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.14 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: सम्मान कैपिटल
डिस्क्लेमर: पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।