Markets

$5 ट्रिलियन का हुआ Nvidia, म्यूचुअल फंड्स की इन स्कीमों को भी मिला शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी का फायदा

 ट्रिलियन का हुआ Nvidia, म्यूचुअल फंड्स की इन स्कीमों को भी मिला शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी का फायदा

Last Updated on October 30, 2025 20:33, PM by Pawan

Mutual Fund having Nvidia Stock: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया की तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 29 अक्टूबर को इसका मार्केट कैप बढ़कर $5 ट्रिलियन यानी $5 लाख करोड़ के ऐतिहासिक लेवल पर पहुंच गया। अभी महज चार महीने पहले ही जून में इसने $4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था। पिछले छह महीने में इसके शेयर 90% से ऊपर उछल चुके हं और अब पांच साल में यह करीब 1500% की बढ़त के काफी करीब है। इस तेजी का फायदा भारतीय निवेशकों को भी मिला है क्योंकि भारत में कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे हैं, जिनके पोर्टफोलियो में एनवीडिया का शेयर है। प्राइमडेटाबेसडॉटकॉम के मुताबिक सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से एक्टिव और पैसिव, दोनों प्रकार की स्कीमों का पैसा एनवीडिया में लगा हुआ है।

Mutual Funds की किन स्कीमों का पैसा लगा है Nvidia में?

पैसिव फंडों की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल नास्डाक 100 ईटीएफ के पास एनवीडिया के सबसे अधिक शेयर हैं। इसके पास एनवीडिया के ₹1,067.2 करोड़ के 6.44 लाख शेयर हैं जोकि इसके नेट एसेट्स का 9.88% है। ICICI प्रू़डेंशियल नास्टडाक 100 इंडेक्स फंड के पास ₹251.3 करोड़ के इसके 1.52 लाख शेयर हैं जो इसके कॉर्पस का 9.88% है। मिरे एसेट एनवाईएसई फांग+ ईटीएफ के पास एनवीडिया के ₹381.1 करोड़, मिरे एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ के ₹124.6 करोड़ और मोतीलाल ओसवाल एसएंडपी 500 इंडेक्स फंड के ₹320.7 करोड़ के शेयर हैं।

अब एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली स्कीमों की बात करें तो एनवीडिया तीन फंड्स के पोर्टफोलियो में है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंटरनेशनल इक्विटी फंड के पास इसके ₹21.9 करोड़ के 13,200 शेयर हैं जो इसके नेट एसेट्स का 8.22% है। एक्सिस इनोवेशन फंड के पास इसके ₹9.92 करोड़ के 5,990 शेयर हैं जो इसके कुछ एसेट्स का 0.84% है तो एडलवाइज टेक्नोलॉजी फंड के पास इसके ₹44.5 करोड़ के 26,886 शेयर हैं जो इसके पोर्टफोलियो का 6.54% है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का?

वेस्टेड फाइनेंस के फाउंडर वीरम शाह का कहना है कि एनवीडिया का $5 ट्रिलियन माइलस्टोन यह दिखाता है कि निवेशक एआई के दबदबे को लेकर कितनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वीरम का कहना है कि लॉन्ग टर्म में एआई वर्ष 2030 तक वैश्विक जीडीपी में $15 ट्रिलियन से अधिक जोड़ सकता है लेकिन उनका कहना है कि निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि वैल्यूएशन में पहले से ही काफी ग्रोथ शामिल हो चुकी है। उनका कहना है कि आउटलुक बेहतर तो है लेकिन निवेशकों को रिस्क को लेकर भी तैयार होना चाहिए। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में एनवीडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 56% और तिमाही आधार पर 6% बढ़कर $4674 करोड़ पर पहुंच गया। इसके रेवेन्यू में डेटा सेंटर सेगमेंट की हिस्सेदारी $4110 करोड़ की रही।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top