Business

रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी! 18 से 25 साल तक के यूजर्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini Pro प्लान

रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी! 18 से 25 साल तक के यूजर्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini Pro प्लान

Last Updated on October 30, 2025 20:33, PM by Pawan

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड के जरिए गूगल के साथ एक अहम साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत 18 से 25 वर्ष की आयु के जियो यूजर्स को 18 महीने तक गूगल की जेमिनी प्रो एआई (Gemini Pro AI) सर्विस मुफ्त में मिलेगी। इस प्लान की बाजार कीमत करीब ₹35,000 बताई गई है।

18 महीने का फ्री जेमिनी प्रो एक्सेस

यह ऑफर 30 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। यह सुविधा जियो के योग्य 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान (349 रुपये से शुरू) वाले उन यूजर्स को दी जाएगी जिनकी उम्र 25 साल से कम है। यूजर्स MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक कर इस ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं। यह लाभ 18 महीनों तक जारी रहेगा, बशर्ते यूजर्स लगातार अनलिमिटेड 5G प्लान पर बने रहे।

वहीं Gemini Pro के मौजूदा ग्राहकों को उनके मौजूदा पेड सब्सक्रिप्शन समाप्त होने के बाद “Google AI Pro – Powered by Jio” योजना में स्विच करने की सुविधा मिलेगी।

Gemini Pro में क्या मिलेगा?

Gemini Pro एक आधुनिक AI आधारित डिजिटल असिस्टेंट और क्रिएटिव टूल्स का पैकेज है। इसके यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें अनलिमिटेड चैट्स और इंटरैक्शन की सुविधा, 2TB क्लाउड स्टोरेज, Veo 3.1 के ज़रिए वीडियो जेनरेशन टूल्स, Nano Banana मॉडल से इमेज जेनरेशन और कई दूसरे एडवांस्ड AI टूल्स, जो कंटेंट क्रिएशन, डिजाइन और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेंगे।

भारत को AI-सशक्त बनाने की दिशा में कदम: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश डी अंबानी ने इस साझेदारी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “रिलायंस इंटेलिजेंस का लक्ष्य है कि 1.45 अरब भारतीयों को इंटेलिजेंस सर्विसेस तक पहुंच मिले। गूगल जैसे रणनीतिक साझेदारों के साथ हम भारत को सिर्फ AI-सक्षम नहीं बल्कि AI-सशक्त राष्ट्र बनाना चाहते हैं। जहां हर नागरिक और हर एंटरप्राइेज, इनोवेशंस और विकास के लिए इंटेलीजेंस उपकरणों का इस्तेमाल कर सके।”

गूगल क्लाउड के साथ नई साझेदारी

रिलायंस ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ एक और साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत भारत में कंपनियों को टेनसार प्रॉसेसिंग यूनिट्स (TPUs) जैसे एडवांस्ड AI हार्डवेयर एक्सेलेरेटर्स तक पहुंच मिलेगी।

इस पहल का उद्देश्य भारतीय संगठनों को बड़े AI मॉडल ट्रेन और डिप्लॉय करने में मदद करना, तेज AI inferencing उपलब्ध कराना और देश में एंटरप्राइज AI अपनाने की गति बढ़ाना है।

सुंदर पिचाई ने कही अहम बात

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस साझेदारी पर कहा, “रिलायंस हमारे लंबे समय से सहयोगी रहे हैं। हमने मिलकर करोड़ों भारतीयों तक किफायती इंटरनेट और स्मार्टफोन पहुँचाए। अब हम इस साझेदारी को AI युग में ले जा रहे हैं। आज का यह कदम गूगल के अत्याधुनिक AI टूल्स को भारत के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुंचाएगा। मैं उत्साहित हूं कि यह सहयोग भारत में AI की पहुंच को कितनी तेज़ी से बढ़ाएगा।”

रिलायंस बनेगा Google Cloud का रणनीतिक पार्टनर

इस गठजोड़ के हिस्से के रूप में, रिलायंस इंटेलिजेंस अब गूगल क्लाउड के साथ “गो-टू-मार्केट पार्टनर” की भूमिका निभाएगा। यह भारत के विभिन्न उद्योगों में Gemini Enterprise के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा और साथ ही अपने खुद के AI एजेंट्स को भी विकसित करेगा, जिन्हें गूगल और अन्य थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स के साथ जोड़ा जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top