Markets

Share Market Crash: सेंसेक्स 613 पॉइंट तक लुढ़का, निफ्टी 25900 के नीचे, इन 3 वजहों से आई गिरावट

Share Market Crash: सेंसेक्स 613 पॉइंट तक लुढ़का, निफ्टी 25900 के नीचे, इन 3 वजहों से आई गिरावट

Last Updated on October 30, 2025 14:56, PM by Khushi Verma

एक दिन की तेजी के बाद 30 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में फिर से गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स लाल निशान में 84,750.90 पर खुला और फिर पिछली क्लोजिंग से 612.74 पॉइंट्स टूटकर 84,384.39 के लो तक गया। एनएसई निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,984.40 पर खुला और फिर 186.6 पॉइंट ​लुढ़ककर 25,865.30 के लो तक गया।

निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। एक दिन पहले सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़त के साथ 84,997.13 पर और निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़त के साथ 26,053.90 पर बंद हुआ था।

आज इन वजहों से शेयर बाजार में गिरावट

1. रेट कट के बाद फेड ने दिया पॉज का संकेत

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया है कि निकट भविष्य में नीतिगत दरों में और ढील की संभावना नहीं है। इसकी वजह है कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा शटडाउन के बीच नए आर्थिक आंकड़ों का अभाव है। पॉवेल के सतर्क रुख ने भारत सहित उभरते बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता को कम कर दिया। पॉवेल के बयान के बाद दिसंबर की मीटिंग में फेड का रुख कैसा रहेगा, इस पर अभी कुछ कहना मुश्किल हो गया है।

2. FII की सेलिंग

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को सेलर रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 2,540.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

3. अस्थिरता बढ़ना

इंडिया VIX 1.44 प्रतिशत चढ़कर 12.15 हो गया। इसका मतलब है कि शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ी है।

ग्लोबल मार्केट्स

फेड की ओर से बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स और S&P 500 जहां गिरावट में रहे, वहीं टेक कंपनियों के शेयरों की बदौलत Nasdaq इंडेक्स चढ़ गया। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top